कोटा. सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस के विभिन्न कोचों से अज्ञात चोरों ने शनिवार तड़के दिल्ली व निजामुद्दीन के बीच 8 पर्स, 8 मोबाइल व करीब 35 से 40 हजार रुपए की राशि चुरा ली। जीआरपी सूत्रों ने बताया कि सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस से मुम्बई निवासी अशोक कुमार समेत लोगों ने कोटा रेलवे स्टेशन पर चोरी को लेकर हंगामा किया। इस पर जीआरपी, आरपीएफ व रेलवे अधिकारियों ने समझाइश की। अशोक कुमार ने बताया कि वह, उनके परिजन व मित्र ट्रेन के विभिन्न कोचों में चंडीगढ़ से मुम्बई का सफर कर रहे थे।
इसी दौरान अज्ञात चोरों ने दिल्ली व निजामुद्दीन के बीच उनके साथ सफर कर रही 6 महिलाओं व दो पुरुषों के पर्स व मोबाइल चुरा लिए। उन्होंने बताया कि सभी लोगों के पर्स में कुल 35 से 40 हजार रुपए थे। इस मामले में जीआरपी ने जीरो नम्बर एफआईआर दर्ज कर संबंधित थाने भिजवा दिया। इसके बाद लोग ट्रेन रवाना करने को राजी हुए। लोगों ने दो बार चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी। इससे ट्रेन करीब डेढ़ घंटे देरी से रवाना हो सकी।