5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा में निखिल हत्याकांड : मृतक के परिजनों व सिंधी समाज का फूटा आक्रोश, लगाया जाम, बाजार बंद कराया

हत्यारों को गिरफ्तार करने, कड़ी सजा दिलाने की मांग ,पुलिस के आश्वासन व समझाइश के बाद खुला जाम, विरोध में गुमानपुरा बाजार रहे बंद, समाज के लोगों ने नहीं खोले अपने प्रतिष्ठान

2 min read
Google source verification
कोटा के गुमानपुरा स्थित इंदिरा गांधी सर्किल पर मृतक के परिजनों व सिंधी समाज के लगाया जाम।

कोटा के गुमानपुरा स्थित इंदिरा गांधी सर्किल पर मृतक के परिजनों व सिंधी समाज के लगाया जाम।

कोटा. पिछले 4 दिनों से लापता सिंधी कॉलोनी निवासी मोबाइल व्यवसाई निखिल टेकवानी की जली हुई लाश व कार सोमवार शाम को दाढ़देवी के जंगल में मिली। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयाना कर लाश को बरामद कर मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। इस मामले में पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर ही तीन जनों को पकड़ लिया। उधर इस घटना को लेकर सिंधी समाज में आक्रोश फूट गया।

मामले में सोमवार देर रात कोटा की सिंधी कॉलोनी स्थित मृतक के घर के बाहर सिंधी समाज व कई व्यापार संघ के पदाधिकारी सहित काफी लोग एकत्र हो गए थे। मृतक के परिजनों व पदाधिकारियों ने मृतक निखिल के हत्यारों को गिरफ्तार करने व उन्हें कड़ी सजा देने की मांग को लेकर मंगलवार सुबह प्रदर्शन करने व बाजार बंद करने की घोषण की थी। इसी क्रम में मंगलवार सुबह 9 बजे करीब मृतक के परिजन, गुमानपुरा व्यापार संघ, जीएम प्लाजा, साइमन प्लाजा सहित सिंधी कॉलोनी के काफी लोग सिंधी मृतक के घर के बाहर एकत्र हुए। वहां गुमानपुरा स्थित इंदिरा गांधी सर्किल पर लोग एकत्र हो गए। यहां लोगों ने सर्किल के चारों ओर रास्ता जाम कर किया।

कोटा में लूट और हत्या : चार दिन से लापता मोबाइल व्यवसायी निखिल की जली लाश व कार दाढ़ देवी के जंगल में मिली

सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन, वृत्ताधिकारी अंकित जैन, भगवत सिंह हिंगड़ सहित भारी पुलिस जाप्ता पहुंच चुका था। पुलिस के समक्ष लोगों ने हत्यारों को कड़ी सजा देने संबंधी नारे लगाने शुरू कर दिए। मृतक निखिल को न्याय दो, हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा दो.. सरीखे नारे लगाए। महिलाएं भी सड़क पर बैठ गई। महिलाओ सहित लोगो ने फांसी दो हत्यारों को... नारे लगाती रही। करीब पौने घंटे हंगामें के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन व भगवत सिंह हिंगड़ ने मृतक के परिजनों व समाज के पदाधिकारियों से समझाइश कर मामला शांत किया। इसके बाद लोग चौराहे से चले गए। मृतक के भाई हितेश टेकवानी ने बताया कि पुलिस पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया है उसके बाद जाम समापत कर दिया गया।
उधर वृत्ताधिकारी भगवत सिंह हिंगड ने बताया कि मामले को पुलिस कैसे स्कीम में लिया जाएगा। आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने का प्रयास रहेगा।