21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंदरों का आतंक से अपने ही घरों में जालियों में कैद होने को मजबूर लोग

कोटा. कोटा दक्षिण के गणेश नगर में बंदरों के चलते लोगों का जीना मुहाल है। यहां बंदर घरों में घुसकर कपड़े व खाद्य सामग्री तक ले जाते है और लोगों से छीनाझपटी करते है। बच्चों व महिलाओं में इनसे खासा खौफ बना हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Jul 15, 2023

monkey.jpg

कोटा. कोटा दक्षिण के गणेश नगर में बंदरों के चलते लोगों का जीना मुहाल है। यहां बंदर घरों में घुसकर कपड़े व खाद्य सामग्री तक ले जाते है और लोगों से छीनाझपटी करते है। बच्चों व महिलाओं में इनसे खासा खौफ बना हुआ है।

गणेश नगर व खड़े गणेशजी मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में बंदर हैं। ये बंदर बाहर ठेलों व दुकानों से प्रसाद लेकर जाने वालों पर झपटते हैं। इसके अलावा दिनभर गणेश नगर में मौका पाकर घरों में घुस कर उत्पात मचाते हैं। निगम में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

बंदर ने किया हमला, युवक घायल

शनिवार को गणेश नगर के मकान नंबर 664 निवासी ललित दीक्षित (40) सुबह 8 बजे मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान एक बंदर ने उन पर हमला कर दिया। गिरने से दीक्षित के पैर में फ्रेक्चर हो गया।

छज्जों में लगा रहे जालियां

गणेश नगर व मंदिर के आसपास के क्षेत्र में लोग अब बंदरों से बचने के लिए मकानों के छज्जों व मकान के खाली पड़े स्थानों पर जालियां लगवा रहे हैं। गणेश नगर निवासी सीता देवी ने बताया कि घरों में कपड़े व खाने के सामान छत पर रखना दुश्वार हो गया है। नरेश शर्मा ने कहा कि निगम की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है। बंदरों को पकड़ कर जंगल में छोड़ा जाना चाहिए।