
कोटा. Monsoon Forecast: राज्य में मानसून एक्टिव बना हुआ है। । मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बरसात हुई। हाड़ौती अंचल में जोरदार बारिश हुई तो वहीं कोटा में सुबह मौसम साफ रहा। दोपहर 1 बजे घने बादल छाए और पौन घंटे तक जोरदार बारिश हुई। सड़कों पर पानी बह निकला। मौसम विभाग के अनुसार, शाम 5 बजे तक 0.8 एमएम बारिश दर्ज की गई। बीते 24 घंटे में 10.8 एमएम बारिश दर्ज की गई। कोटा बैराज के 2 गेट 4-4 फीट खोलकर 9930 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
झालावाड़ जिले में दिनभर उमस भरी बारिश के बाद शाम को शहर में हल्की बारिश हुई। पर्याप्त बारिश नहीं होने से उमसभरी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिली। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं बूंदी जिले में दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रही।
IMD का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज बुधवार को अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर जिले में भारी बारिश, मेघगर्जन, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : आज से फिर सक्रिय हो मानसून, अब मूसलाधार बारिश का दौर शुरू
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कमजोर संरचनाएं,कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं। कहीं-कहीं पर पर जल भराव हो सकता है। मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना लें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। जल भराव स्थान से दूर रहें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
Published on:
19 Jul 2023 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
