
मानसून का नया चरण 25 जुलाई तक
IMD Monsoon Forecast Today : प्रदेश के कई जिलों में मानसून मेहरबान है। हाड़ौती में भारी बरसात का दौर जारी है। सोमवार सुबह कोटा बैराज के ४ गेट खोलकर 17 हजार यूसेक पानी छोड़ा गया। बारिश के चलते कई इलाकों में दो दो फीट तक पानी भर गया। झालावाड़ जिले के छापी बांध के कैचमेंट क्षेत्र में जोरदार बारिश से बांध के 4 गेट खोलकर 5,094 यूसेक जल छोड़ा गया।
कोटा जिले के सांगोद में दो घंटे में 121 मिमी (करीब 5 इंच) बारिश दर्ज की गई। जिले के ही चेचट के प्रसिद्ध कनकेश्वर महादेवजी मंदिर में रविवार को पिकनिक मनाने पहुंचे 100 से अधिक लोग नाले में आए उफान में फंस गए। उन्हें लोगों ने मानव शृंखला बनाकर नाला पार करवाया। यहां एमपी से सटे जंगल में खणी के रास्ते स्थित नाले में फंसी स्कूली बच्चों की बस भी ग्रामीणों ने पार करवाई।
यह भी पढ़ें : आज से मानसून का तांडव फिर शुरू, सात दिन झमाझम बारिश का अलर्ट
19 से 25 जुलाई तक सक्रिय रहेगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार मानसून का नया चरण 25 जुलाई तक जारी रहेगा। 19 से 25 जुलाई तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में जमकर बारिश होगी। इस दौरान कई स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लगातार नए सिस्टम बन रहे हैं, जिसके चलते मानसून की सक्रियता बनी हुई है।
बीसलपुर बांध में आया 25 सेंटीमीटर पानी
बीसलपुर बांध में 11 दिन में 25 सेंटीमीटर अतिरिक्त पानी आया। सोमवार को बांध में एक सेमी. पानी की अतिरिक्त आवक हुई। अब बांध का जलस्तर 313.49 से बढ़कर 313.50 आरएल मीटर पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें :बीकानेर से बंगाल पहुंची ट्रफलाइन, अगले 48 घंटे में नया परिसंचरण तंत्र फिर 25 जुलाई तक झमाझम बारिश
भीलवाड़ा का निखरा रूप
मानसून के परवान चढ़ते ही प्रकृति का रूप निखरने लगा है। भीलवाड़ा जिले के ऊपरमाल क्षेत्र बिजौलियां से 12 किलोमीटर दूर पर्यटक स्थल भडक़ के झरने पर सोमवार को हरियाली अमावस पर भीड़ उमड़ी। 70 फीट ऊंची पहाड़ी से झरना बहा तो सैकड़ों लोग जमकर नहाए।
हनुमानगढ़ में डायवर्जन से राहत
हनुमानगढ़ जिले में घग्घर नदी में बढ़ता पानी की मात्रा चिंता बढ़ा रही है। ओटू हेड से लेकर घग्घर साइफन पर सोमवार शाम को पानी की मात्रा में बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि यह बढ़ोतरी रविवार की तुलना में कोई ज्यादा नहीं हुई। मगर पहले से लबालब चल रही नदी में अब आंशिक बढ़ोतरी भी चिंता का कारण है। वहीं राहत की बात यह है कि गुहला चिका हैड पर पानी की मात्रा में कमी दर्ज की गई है। वहां सोमवार शाम को 49,814 यूसेक दर्ज किया गया। मगर ओटू हेड से राजस्थान के लिए पानी की मात्रा लगातार बढ़ाई जा रही है।
Published on:
18 Jul 2023 07:44 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
