
Heavy Rain File Photo (Source: ANI)
Weather Forecast: राजस्थान में बीते चार दिन से गर्मी का असर तेज हो रहा है। दिन और रात के तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने से हीटवेव, तीव्र हीटवेव व ऊष्णरात्रि का दौर जारी रहेगा। हालंकि उसके बाद मानसून बारिश शुरू होने की संभावना के साथ 17 जून को मूसलाधार बारिश का अलर्ट है।
आगामी 4-5 दिन तापमान में बढ़ोतरी होगी। गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में आगामी दो-तीन दिन अधिकतम तापमान 47-48 डिग्री और तीव्र हीटवेव की संभावना है।
पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में भी कहीं-कहीं हीटवेव व ऊष्णरात्रि का दौर आगामी 3-4 दिन जारी रहने संभावना है। कोटा, भरतपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश 15-16 जून से शुरू होने की संभावना है।
वहीं मंगलवार को राज्य में 12 शहरों का दिन का तापमान 44 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। इसके अलावा सबसे अधिक दिन का अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री दर्ज किया गया। दिन के साथ रात को भी न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। चार शहरों में रात का 31 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।
11 जून से 14 जून : मुख्यतः मौसम शुष्क रहेगा लेकिन हल्की प्री-मानसून गतिविधियां शुरू हो सकती हैं।
15 जून : पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर प्रभाव से राजस्थान के कुछ स्थानों पर प्री-मानसून बारिश शुरू होगी।
16 जून : बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान में प्री-मानसून बारिश की शुरुआत होगी।
17 जून से 18 जून : कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़ में मूसलाधार बारिश की संभावना है। भारी बारिश की गतिविधियां दक्षिणी-पूर्वी और मध्य राजस्थान में केंद्रित रहेंगी।
वहीं 20 जून से 25 जून : दक्षिणी-पूर्वी हिस्सों में मानसून प्रवेश की संभावना 21-22 जून के मध्य दक्षिणी-पूर्वी और मध्य-पश्चिमी हिस्सों में दोपहर से हल्की से मध्यम बारिश, कुछ स्थानों पर भारी बारिश। 21 से 22 जून को समूचे प्रदेश में मानसून की जोरदार झमाझम बारिश की संभावना।
Updated on:
11 Jun 2025 10:54 am
Published on:
11 Jun 2025 07:30 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
