देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन की आवेदन प्रक्रिया जारी है। रोजाना हजारों विद्यार्थी आवेदन कर रहे हैं। अब तक 10 लाख 30 हजार से अधिक विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक है। गत वर्ष जनवरी सेशन के लिए कुल 8 लाख 60 हजार स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था। इस वर्ष उससे कही ज्यादा आवेदन हो चुके है। जनवरी जेईई मेन के लिए आवेदन की संख्या 11 लाख 50 हज़ार से अधिक हो सकती है।
कॅरिअर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष जेईई मेन जनवरी सेशन के लिए आवेदन की संख्या गत वर्ष के मुकाबले लाखों में बदल रही है। इसका सबसे बड़ा कारण गत वर्ष जनवरी सेशन की परीक्षा की जानकारी बहुत देरी से दी गई थी। जिससे स्टूडेंट्स पूर्ण रूप से परीक्षा के लिए तैयार नहीं थे और उन्होंने पहले सेशन की परीक्षा के लिए कम आवेदन किए थे, लेकिन इस वर्ष जनवरी सेशन की परीक्षा की जानकारी 4 माह पूर्व ही दे दी गई। जिससे स्टूडेंट्स पहले से अपनी परीक्षा की तैयारी में जुट गए है और बड़ी संख्या में आवेदन भी कर रहे है।
स्टूडेंट्स अब असमंजसआईआईटी मद्रास की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार, जेईई एडवांस्ड की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अप्रेल से प्रारंभ होनी है। ऐसे में जेईई-मेन का दोनों सेशन का परिणाम एवं एआईआर 20 अप्रेल तक घोषित करनी होगी। जेईई मेन की ओर से सभी कैटेगरी मिलाकर शीर्ष चुने गए 2.50 लाख विद्यार्थी जेईई एडवांस्ड के लिए पात्र घोषित किए जाएंगे। एनटीए की ओर से जेईई मेन के लिए जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार जेईई मेन की ऑल इंडिया रैंक 25 अप्रेल को जारी किया जाना प्रस्तावित है।
जबकि जेईई-एडवांस्ड के आवेदन प्रक्रिया 21 से 30 अप्रेल तक होगी। जेईई-एडवांस्ड के आवेदन के लिए जेईई-मेन की ओर से शीर्ष 2.50 लाख विद्यार्थियों में क्वालीफाई होना जरूरी है। बिना परिणाम के एडवांस्ड के आवेदन नहीं किया जा सकता। ऐसे में स्टूडेंट्स अब असमंजस में है कि जेईई मेन ऑल इंडिया रैंक जारी होने को सही तिथि कौन सी है।