21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

डबल मर्डर: झपकना भूल गई पलके ठहर सी गई आंखे, लाडली के साथ मां गायत्री की चिता को देखकर…

सर्राफा व्यवसायी के घर में घुसकर मां-बेटी की हत्या, लूट मामला

Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Feb 01, 2019

कोटा. कोटा शहर के भीमगंज मंडी पुलिस थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात मां बेटियों की अज्ञात हमलावरों ने लूट के इरादे से हत्या कर दी पुलिस ने दोनों के शवों को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था जहां शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे डॉक्टरों की टीम द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मां बेटियों की सबको एंबुलेंस से परिजनों को सौंप दिए । मां गायत्री और बेटी पलक के सबको जैसे ही एंबुलेंस से नीचे उतारा गया वैसे ही मोहल्ले के रिश्तेदार और परिवार के अन्य सदस्य से लिपट कर रो पड़े पुलिस बल के साथ व्यवस्था की गई थी।

 

 

Read More: डबल मर्डर: खून से सनी मां-बेटी की लाश देख कांप उठा कलेजा, पढि़ए, हैवानों ने कैसे मचाया कोहराम

 

 

चांदमल विजयवर्गीय के घर के बाहर सुबह से ही आसपास के लोगों के साथ समाज के लोग एवं सर्राफा व्यापारियों की भीड़ एकत्रित हो गई मां बेटी के अतिथियों को एम्बुलेंस उतार कर घर के अंदर रखा गया जहां परिजनों रिश्तेदारों मोहल्ले वालों परिचितों और मित्रों ने उन्हें अंतिम विदाई दी और पुष्पांजलि अर्पित की। जिधर देखो उधर लोगों की आंखों में आंसू ही नजर आ रहे थे लोग अपनों को खोने के गम में एक दूसरे से चर्चा करते भी दिखाई दिए उधर अर्थी को अलग-अलग लाल कपड़े में लपेटकर दो मोक्ष रथो में सवार कराया गया और शव यात्रा निकाली गई चांदमल के घर से लेकर श्मशान घाट तक में शवों को रखकर सैकड़ों की संख्या में विजयवर्गी समाज के लोग एवं मोहल्ले के लोग ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

 

Read More: सहीराम मीणा ने जेल में बेमन से किया भोजन, कंबल में ठिठुरते गुजारी रात

 

 

 

भीमगंजमंडी इलाके में जैन मंदिर के ठीक सामने गुरुवार रात सर्राफा व्यवसायी के घर में लूट के इरादे से घुसे अज्ञात बदमाशों ने मां-बेटी की हत्या कर दी और जेवरात, नकदी लूट कर भाग गए। वारदात के समय दोनों घर पर अकेली थीं। मृतका के पति दुकान पर थे और ससुर मंदिर गए हुए थे। मां-बेटी ने लुटेरों से जमकर संघर्ष किया। इसके निशान मिले हैं। इसलिए ही हत्यारों ने सिर पर वार करने के अलावा उनका गला भी रेत दिया। वारदात की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई।