
सिर पर था खून सवार जो दिखा काटते चले गए, पढि़ए कत्ल से पहले मां-बेटी के संघर्ष की कहानी...
कोटा. भीमगंजमंडी क्षेत्र के पॉश इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड का किसी को अंदेशा नहीं था। चंद मिनटों में सबकुछ हो गया। जैन मंदिर व गुरुद्वारा होने से यहां हमेशा चहल-पहल रहती है। सुबह-शाम काफी भीड़ रहती है। हत्यारों ने जिस तरह घटना को अंजाम दिया, उसने सभी को हिलाकर रख दिया।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि घटना करीब साढ़े 7 बजे बाद की है। इस समय जैन मंदिर में आरती होने का समय होता है। संभवतया मंदिर में आरती के बाद हत्यारे आए और सीधे दरवाजा खोलकर प्रथम तल पर विजयवर्गीय के मकान में घुस गए।
हत्यारों को पहले विनीता दिखी, उससे संघर्ष हुआ। हत्यारों ने उसका गला रेत दिया, सरिये से उसके सिर व मुंह पर कई वारकर उसकी हत्या कर दी। इसी दौरान पीछे बेडरूम में उसकी बेटी पलक थी। इसके बाद हत्यारे बेडरूम तक पहुंचे। पलक का गला रेता, सिर व मुंह पर वारकर उसकी भी हत्या कर दी और घसीटते हुए ड्रांइग रूम में लाकर मां के शव के पास पटक दिया।
गला रेतने से नहीं निकली आवाज
पुलिस ने बताया कि हत्यारे आदतन अपराधी थे। उन्हें पता था कि गला रेतने से आवाज नहीं निकलेगी। ऐसे में उन्होंने मां-बेटी का पहले गला रेता, बाद में उनके सिर व मुंह पर सरिये या भारी चीज से कई वार किए। इस कारण आस-पड़ोस के लोगों को वारदात के बारे में पता तक नहीं चला। जब मंदिर से ससुर चांदमल लौटे तो वारदात का पता चल सका।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
गुरुद्वारा गली भीमगंजमंडी क्षेत्र की पॉश कॉलोनी मानी जाती है। ऐसे में यहां कई मकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है।
आसानी से खुल जाता है मुख्यद्वार
पुलिस ने बताया कि जिस घर में वारदात हुई वहां का मुख्य द्वार लोहे का है। इसकी कुंदी ऐसी है, जो बाहर व अंदर दोनों ही ओर से आसानी से खोली जा सकती है। ऐसे में घर में आसानी से घुसा जा सकता है। घर पर कई लोगों का आना-जाना लगा रहता था। ऐसे में किसी ने ध्यान नहीं दिया।
ब्याज का कार्य करता था चांदमल
लोगों ने बताया कि मृतका विनीता के ससुर ब्याज का कार्य करते हैं। वह 10 से 20 फीसदी मासिक तक ब्याज की वसूली करते थे। इसके अलावा स्टेशन रोड पर उनका विजय ज्वैलर्स के नाम से शोरूम है। चांदमल घर से भी ब्याज का काम करते हैं। घर पर केश व जेवरात रहते हैं। इस बारे में कई लोगों को जानकारी रहती थी।
मिलने-जुलने वाले हो सकते हैं हत्यारे
पुलिस ने बताया कि इस मामले में वारदात को जिस तरह से अंजाम दिया गया। इससे लगता है कि आरोपी मिलने-जुलने वाले या लंबे समय से रैकी कर वारदात को अंजाम देने वाले हैं।
किराएदार लड़की सब्जी लेने गई थी
जिस मकान में घटना हुई वह मकान दो मंजिला है। नीचे कमरे में एक लड़की किराएदार रहती है। घटना के समय वह सब्जी लेने गई थी। ऐसे में वारदात के समय घर पर विनीता व उसकी बेटी पलक ही थी।
Published on:
01 Feb 2019 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
