20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांव के आसपास ही घूम रहा था पैंथर, पता चला तो दहशत में ग्रामीण

बाडोलिया पंचायत क्षेत्र में कोटा रोड पर जावरा के पास मुकुन्दरा वन क्षेत्र में दिखाई दिए पगमार्ग

2 min read
Google source verification
पैंथर के पगमार्ग

मुकुन्दरा वन क्षेत्र में नागणी गांव में स्थित वन चौकी के पास मिले पैंथर के पगमार्ग

रावतभाटा. बाडोलिया पंचायत क्षेत्र में कोटा रोड पर जावरा के पास मुकुन्दरा वन क्षेत्र में पैंथर के पगमार्ग दिखाई दिए हैं। वन कर्मियों ने नागणी गांव के आबादी क्षेत्र से करीब 4 किलोमीटर दूर मंगलवार सुबह देव नारायण स्थान के पास पैंथर के पगमार्ग लिए हंै, लेकिन गांव से सटे इलाके में पैंथर के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत है। चौकी से 4 किमी दूर मिले पगमार्ग बाडोलिया पंचायत के नागणी गांव में कोलीपुरा रेंज के कान्या तालाब नाके की चौकी पर तैनात वनपाल रामबाबू मेघवाल व केटलगार्ड बाबूलाल वन कर्मियों को इलाके में पैंथर के मूवमेंट की सूचना मिली थी। इसके बाद मंगलवार सुबह 5.30 बजे दोनों वनकर्मियों ने बाइक से करीब 22 किलोमीटर तक ट्रेकिंग की। वन चौकी से करीब 4 किलोमीटर दूर चिंगारी पहाड़ी के पास प्लांटेशन इलाके में सुबह 6 बजे एक पैंथर के पगमार्क मिले।

वन कर्मियों के अनुसार काफी समय पहले से इलाके में 20 किलोमीटर के दायरे में पैंथर की मूवमेंट होने की सूचना मिल रही थी, लेकिन हाल ही हुई बरसात से जमीन गीली होने से पगमार्क मिल सके है। जानकारी के अनुसार तीन माह पहले कोटा मार्ग पर जावरा के पास पैंथर देखा गया था। सूचना पर कोटा से आए वन प्रेमियों के दल ने वन कर्मियों के साथ ट्रेकिंग करके चौकी से तीन किलोमीटर दूर चिंगारी पहाड़ी व कान्यातालाब पर दो-दो ट्रेप कैमरे लगाए थे। लेकिन कैमरों में पैंथर कैद नहीं हुआ। इसके बाद ट्रेप कैमरे हटा लिए थे।

Read more : विधायक भरत सिंह ने नरेगा में कार्य समय को बताया अव्यावहारिक

... तो कराएंगे निगरानी

कुछ समय तक मुकुन्दरा से सटे ग्रामीण इलाके के आस पास वन क्षेत्र में पैथर की मूवमेंट रहती है। रिहायशी इलाके में इनके प्रवेश करने की सूचना नहीं है। रिहायशी इलाके में मूवमेंट रहा तो कैमरे लगवा कर निगरानी करवाएंगें।

रणबीर सिंह भंडारी, सहायक वन संरक्षक, मुकन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व, कोटा