18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाघिन एमटी-4 के पंजे में घाव, मांस फटा हुआ मिला

मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघिन एमटी-4 का गुरूवार को ट्रंकोलाइज कर उपचार शुरू कर दिया गया। मांस के फटने व पैर में घाव के कारण बाघिन लंगड़ाकर चल रही थी।

less than 1 minute read
Google source verification
बाघिन एमटी-4 का गुरूवार को ट्रंकोलाइज कर उपचार शुरू कर दिया गया

बाघिन एमटी-4 के पंजे में घाव, मांस फटा हुआ मिला

कोटा. मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघिन एमटी-4 का गुरूवार को ट्रंकोलाइज कर उपचार शुरू कर दिया गया। मांस के फटने व पैर में घाव के कारण बाघिन लंगड़ाकर चल रही थी। बाघिन का इलाज शुरू कर दिया गया है।

Read More: केकड़ी की पूर्व प्रधान रिंकू कंवर सहित तीन गिरफ्तार


मंगलवार को विभाग के अधिकारियों ने जयपुर व रणथम्भौर से विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों को बुलवा लिया था। बुधवार से ही बाघिन को ट्रंकोलाइज करने का प्रयास किया जा रहा था। गुरुवार को ट्रंकोलाइज करने में चिकित्कों ने सफलता अर्जित की। सुबह 8.24 बजे बाघिन को ट्रंकोलाइज किया गया। इस दौरान मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक एसआर यादव, एनटीसीए के प्रनितिधि दौलतसिंह, सहायक वन संरक्षक संबंधित क्षेत्रीय वन अधिकारी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।

सूदखोरों से परेशान हो युवक ने की आत्महत्या

पंजे पर छोटा घाव
चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार बाघिन के अगले बाएं कंधे का मांस फट जाने व अगले पंजे के ऊपर छोटा घाव है। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारियों के दल की रायअनुसार इसे सघन निगरानी में रखने के लिए सॉफ्ट एनक्लोजर में शिफ्ट किया गया। बाघिन के रक्त के नमूने भी चिकित्सकों ने लिए है। इनकी जांच करवाई जाएगी। मॉनिटरिंग के लिए वरिष्ठ पशु चिकित्सक को नियुक्त किया है।

मामूली कहासुनी में किया जानलेवा हमला


रेडियो कॉलर बदला
स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद बाघिन को नया रेडियो कॉलर भी लगाया गया है। पूर्व में लगा रेडियो कॉलर गत दिनों से काम नहीं कर रहा था। इससे मॉनिटरिंग में काफी समस्या आ रही थी।