16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाघिन MT-4 के पैर का घाव ठीक,वापिस टाइगर रिजर्व जाएगी

कोटा. मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व की बाघिन एमटी-4 को मंगलवार को वापिस टाइगर रिजर्व में छोड़ा जा सकता है।बाघिन को गत 26 अक्टूबर को इलाज के लिए अभेड़ा बॉयोलोजिकल पार्क में लाया गया था।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Hemant Sharma

Oct 05, 2020

mukundara tigress

बाघिन MT-4 के पैर का घाव ठीक,वापिस टाइगर रिजर्व जाएगी

कोटा. मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व की बाघिन एमटी-4 को मंगलवार को वापिस टाइगर रिजर्व में छोड़ा जा सकता है। टाइगर रिजर्व के फील्ड डारेक्टर एस आर यादव ने बताया कि बाघिन को देखने पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान इज्जतनगर बरेली से विशेषज्ञ को बुलाया गया है। वह बाघिन की स्थिति को देखेंगे। स्थिति को देखते हुए उनकी सलाह के अनुसार बाघिन को जंगल मेंं वापिस शिफ्ट किया जाएगा।

बाघिन को गत 26 अक्टूबर को इलाज के लिए अभेड़ा बॉयोलोजिकल पार्क में लाया गया था। इसके पैर में घाव हो गया था और यह काफी दिनों से लंगड़ाकर चल रही थी। वाइल्डलाइफ इन्स्टीट्यूट ऑफ इंडिया के वरिष्ठ वैज्ञानिक पराग निगम की उपस्थिति में टाइगर रिजर्व के चिकित्सक तेजेन्द्र सिंह रियाड़ व जयपुर के अरविंद माथुर ने बाघिन का उपचार किया था।

इसे लेजर थैरेपी दी गई थी। अब इसका घाव ठीक हो गया है और चारों पैर टिकाकर चल रही है। इसके मंगलवार को इसकी जांच व विशेषज्ञों की सलाह से वापिस मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में छोड़ दिया जाएगा।