
कोटा . सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान से वन विभाग ने दो बाघों को मुकुंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान शिफ्ट करने की पूरी तैयारी कर ली है। दोनों बाघों को चिह्नित तो कर ही लिया है। साथ ही उनकी ट्रेकिंग के लिए टीमों को लगा दिया गया है। ऐसे में जो बाघ पहले नजर आएगा और उसे ट्रेंकुलाइज कर मुकुंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान शिफ्ट कर दिया जाएगा। 31 मार्च तक बाघों को मुकुंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान में शिफ्ट करने की डेडलाइन के बाद विभाग मुस्तैद हो गया है। यह कार्रवाई एक या दो दिन में पूर्ण होने की संभावना है।
Read More: रणथम्भौर में अभी जितने हैं उससे 50 साल पहले अपने मुकुन्दरा में थे ज्यादा टाइगर
चकमा दे रहा टी 91
विभागीय सूत्रों के मुताबिक, मुकुंदरा हिल्स भेजने के लिए टी 95 व टी 91 दोनों को चिह्नित किया गया है, लेकिन विभाग के सामने टी 91 को ट्रेकुंलाइज करने में अधिक परेशानी है। सूत्रों के अनुसार रामगढ़ विषधारी अभयारण्य में पहाड़ी क्षेत्र होने के साथ ही ज्यूलीफ्लोरा होने से टीम को बाघ को ट्रेकिंग करने अैर ट्रेकुंलाइज करने में परेशानी होगी।
घायल है टी 95
वन विभाग ने दो दिन पहले बाघ से संघर्ष में घायल हुए टी 95 व बूंदी के रामगढ़ विषधारी अभयारण्य में घूम रहे टी 91 को शिफ्ट करने की पूरी तैयारी कर ली है। टी 95 का टी 85 से झूमर की बावड़ी में संघर्ष हुआ था। इस दौरान टी 95 के पैरों में चोट आने से वह इन दिनों लंगड़ा कर चल रहा है। ऐसे में उसे ट्रेकुंलाइज करने में अधिक आसानी होगी। ऐसे में टी 95 को शिफ्ट करने की अधिक संभावना है। हालांकि विभाग का मानना है कि बाघ पूरी तरह से स्वस्थ है और शिकार भी कर रहा है। उसे सामान्य चोटें है, जो जल्द ही ठीक हो जाएंगी। रणथम्भौर की स्थानीय टीम ही बाघ को ट्रेकुंलाइज करेगी। इसके लिए टी 95 व टी 91 दोनों पर निगरानी रखी जा रही है।
मुकुंदरा में एनक्लोजर तैयार, चीतल छोड़े
दरा क्षेत्र में एनक्लोजर तैयार कर लिया गया है। यहां बाघ के शिकार के लिए चीतल छोड़ दिया गया है।
Big News: कोटावासियों ध्यान दें, घर के बाहर लगे एसी पर कबूतर बैठा तो हो सकती है आपकी मौत
रणथम्भौर बाघ परियोजना के सीसीएफ वाईके साहू ने बताया कि रणथम्भौर के बाघ टी 91 व टी 95 को मुकुंदरा शिफ्टिंग की तैयारी कर ली है। साइटिंग होते ही इन्हें ट्रेंकुलाइज कर शिफ्ट कर दिया जाएगा।
Published on:
19 Mar 2018 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
