
Mukundra Hills Tiger Reserve news: मिला मुआवजा, मशालपुरा के 24 परिवार अब छोड़ेंगे गांव
Mukundra Hills Tiger Reserve news: कोटा. मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व के मशालपुरा गांव के विस्थापन को लेकर बुधवार को गांव के 24 परिवार के मुखियाओं को तीसरी किश्त की राशि सौंपी गई। एक शिविर आयोजित कर प्रत्येक परिवार के मुखिया को तीसरी किश्त की राशि के रूप में 4.50 लाख की एफडी दी गई।
मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र के अंतर्गत बसे ग्राम मशालपुर में कुल 197 परिवार हैं। इनमें से 90 परिवारों ने कृषि, भूमि, मकान छोड़ने पर सहमति जताकर समर्पण किया था। इस पर झालरापाटन तहसील कार्यालय में क्षेत्रीय वन अधिकारी गागरोन ने सम्पत्ति को कब्जे में लिया। इसमें 90 परिवारों की प्रति परिवार 4.50 लाख की एफ.डी. बनवाई गई। इधर रिजर्व के उप वन संरक्षक बीजो जॉय ने बताया कि एफडी वितरण के लिए बुधवार को गागरोन रैंज में शिविर का आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित 24 परिवारों के मुखिया को तृतीय किस्त की राशि वितरित की गई।
प्रक्रिया के तहत शेष परिवारों को भी एफडी वितरित की जाएगी। उप वन संरक्षक कोटा सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी विस्थापन, क्षेत्रीय वन अधिकारी गागरोन एवं मशालपुरा नाका का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। इससे पहले दो किस्त नकद खाते में डाली गई। इस प्रकार 15 लाख रुपए का पैकेज प्राप्त करने वाले 45 घरों में से 20 घरों को ध्वस्त कर दिया गया है। शेष को भी ध्वस्त किया जा रहा है। विस्थापित परिवार को प्रति परिवार 15 लाख का पैकेज दिया जा रहा है। इनमें से सहमति पर 20 प्रतिशत, समर्पण पत्र देने पर 50 व घरों को ध्वस्त करने के बाद तीसरी किश्त में शेष राशि दी जाती है।
टाइगर रिजर्व में 14 गांव
मुकुुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में कुल 14 गांव है, जिन्हें विस्थापित किया जाना है। इनमें से खरली बावड़ी, लक्ष्मीपुरा का विस्थापन पूर्व में किया जा चुका है।
इसलिए जरूरी विस्थापन
मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व को फिर से बाघों से आबाद करने के लिए गांवों का विस्थापन जरूरी है। एनटीसीए व विभाग के अधिकारियों ने पर्याप्त प्रे-बेस व गांवों का विस्थापन करना जरूरी माना है। टाइगर रिजर्व के विकास व ग्रामीणों की सुविधाओं की दृष्टि से गांवों का विस्थापन आवश्यक है।
Published on:
11 May 2022 10:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
