
कोटा के चम्बल गार्डन को संभालेंगे नगर निगम कर्मचारी, रात 8.30 बजे तक खुला रहेगा
कोटा. कोटा दक्षिण नगर निगम की ओर से चम्बल गार्डन व यातायात पार्क में कर्मचारी लगाए जाएंगे, जो प्रवेश शुल्क के टिकट देंगे और निगरानी करेंगे। इस बारे में सरकार ने स्थिति स्पष्ट कर दी है।
दोनों पार्कों में ३० जून से ही ठेका खत्म होने के कारण बिना टिकट ही लोग प्रवेश कर रहे थे और पार्कों के गेट खुले होने के कारण आवारा मवेशी भी घुस रहे थे। गार्डन की हरियाली व पेड़-पौधों को नुकसाान पहुंचा रहे थे। पत्रिका के मामला उठाने के बाद आयुक्त कीर्ति राठौड़ के निर्देश पर राजस्व अनुभाग ने पत्रावली चला दी। आयुक्त ने बताया कि एक-दो दिन में दोनों उद्यानों में निगम कर्मचारी लगा दिए जाएंगे। साथ ही, टेण्डर प्रक्रिया को भी आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले चम्बल गार्डन बंद करने का समय शाम छह बजे था, गर्मी के मद्देनजर इसे बढ़ाकर रात ८.३० बजे कर दिया है।
Read more : लगातार पांचवे दिन कोटा में कोरोना विस्फोट, 1030 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा..
कोरोना संक्रमण के चलते सार्वजनिक पार्क आमजन के लिए बंद हों
ह्यूमन हैल्पलाइन के संयोजक मनोज जैन आदिनाथ ने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते सार्वजनिक पार्कों में आामजन का प्रवेश बंद करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पार्कों में बच्चे झूलों पर एक साथ झूलते हैं और बड़ी संख्या में लोग घूमते हैं। अत: कुछ दिनों के लिए सार्वजनिक पार्क आमजन के लिए बंद करना उचित रहेगा।
Published on:
19 Jul 2020 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
