5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Political issue : बैठक की खींचतान बन गया राजनीतिक मुददा : पार्षद ने पालिकाध्यक्ष के खिलाफ खोल दिया मोर्चा

पार्षद ने थाने में लिखित शिकायत देकर पालिकाध्यक्ष एवं पार्षद पर कार्रवाई की मांग की

less than 1 minute read
Google source verification
Political issue : बैठक की खींचतान बन गया राजनीतिक मुददा : पार्षद ने पालिकाध्यक्ष के खिलाफ खोल दिया मोर्चा

Political issue : बैठक की खींचतान बन गया राजनीतिक मुददा : पार्षद ने पालिकाध्यक्ष के खिलाफ खोल दिया मोर्चा

सांगोद. यहां नगर पालिका में बोर्ड बैठक में पालिका अध्यक्ष कविता गहलोत एवं पार्षद अल्का गुप्ता के बीच हुआ विवाद अब पुलिस थाने तक पहुंच गया है। मामले में पार्षद अल्का गुप्ता ने पालिका अध्यक्ष कविता गहलोत, उनके ससुर एवं पार्षद राजेंद्र गहलोत के खिलाफ थाने में अपमानित करने की शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

वहीं मामले को लेकर सोमवार को वार्ड आठ की महिलाओं व पुरुषों ने भी एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम अंजना सहरावत को ज्ञापन सौंपा तथा मामले में कार्रवाई करने की मांग रखी। उल्लेखनीय है कि यहां नगर पालिका की बोर्ड बैठक के दौरान पार्षद अल्का गुप्ता ने हरिपुरा रोड पर बंद पड़ी रोड लाइटों का मुद्दा रखना चाहा तो उन्हें पालिकाध्यक्ष ने रोक दिया। इस बात को लेकर दोनों में बहस हो गई। पार्षद का आरोप है कि पालिकाध्यक्ष व उनके ससुर राजेंद्र गहलोत ने उन्हें अपमानित कर कक्ष से बाहर निकल जाने को कहा। इस मामले को लेकर पार्षद गुप्ता ने थाने में लिखित शिकायत देकर पालिकाध्यक्ष एवं पार्षद पर कार्रवाई की मांग की है।

एसडीएम को भी दी शिकायत

सोमवार को वार्ड आठ के बाशिंदों ने भी महिला नगर कांग्रेस अध्यक्ष शबनम शेरवानी व पार्षद अल्का गुप्ता के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर पार्षद गुप्ता के समर्थकों ने हाथों में तख्तियां थामे पालिकाध्यक्ष एवं पार्षद गहलोत के खिलाफ नारेबाजी की। पार्षद गुप्ता ने कहा कि आमजन की समस्याओं को बैठकों में रखना पार्षद की नैतिक जिम्मेदारी है, लेकिन पालिकाध्यक्ष एवं पार्षद गहलोत के तानाशाही रवैये से पार्षद आहत हैं। लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा।