20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Video: हत्या का आरोपी पुलिस हिरासत से हुआ फरार, पुलिस थाने में मंचा हडक़म्प

किशोपुरा थाने में हिरासत में चल रहा हत्या का आरोपी संतरी को धक्का देकर हिरासत से फरार हो गया। आरोपी के फरार होने की सूचना पर थाने में हडक़म्प मच गया।

Google source verification

किशोपुरा थाने में हिरासत में चल रहा हत्या का आरोपी संतरी को धक्का देकर हिरासत से फरार हो गया। आरोपी के फरार होने की सूचना पर थाने में हडक़म्प मच गया। पुलिस जवानों ने आरोपी को पीछा भी किया, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। सूचना पर एसपी सिटी शरद चौधरी सहित अन्य अधिकारी थाने पहुंचे। पुलिस ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें: Murder: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र की हत्या कर शव एनीकट में फैंका

एसपी शरद चौधरी ने बताया कि हत्या के आरोप में सद्दाम को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के समय सद्दाम ने उम्र संबंधी दस्तावेज नहीं बताए और स्वयं को नाबालिग बताया। पुलिस ने उसे किशोर न्यायालय में पेश कर दिया। बाद में अनुसंधान अधिकारी ने उसकी स्कूल से दस्वाजे निकलवाकर छानबीन की तो उसमें उसकी उम्र 18 साल 3 माह निकली। इसके बाद बुधवार को ही किशोर न्यायालय में उम्र संबंधी दस्तावेज पेश कर उसे बाल सुधार गृह से गुरुवार को लाकर कोर्ट में पेश कर 4 दिन का रिमांड लिया गया था। गुरुवार सुबह 11 बजे करीब संतरी को धक्का देकर फरार हो गया। पुलिस ने शहर में नाकाबंदी करवा दी है और पुलिस की टीमें सम्भावित स्थानों पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें: Live Video: बहू की चेन छीनी तो सास ने बदमाशों से किया मुकाबला

पेट दर्द का बनाया बहाना
एसपी ने बताया कि आरोपी सद्दाम ने संतरी राजेन्द्र से पेट दर्द की बात कही और बाथरूम जाने के लिए कहा। संतरी लॉकअप से निकालकर उसे बाथरूम की तरफ ले गया। सदद्दाम ने बाल्टी में पानी भरा और बाल्टी संतरी के पैरों में जोर से गिराकर फरार हो गया। संतरी ने उसका पीछा किया साथ ही उसी समय थाने में बाइक से आ रहे अन्य कांस्टेबल ने भी बाइक से उसका पीछा किया, लेकिन वह फरार हो गया।

यह भी पढ़ें: Viral Video: यहां होती है खुलेआम गुंडागर्दी, पुलिस से बेखौफ बदमाश

11 हजार इनाम की घोषणा
एसपी चौधरी ने बताया कि आरोपी सद्दाम की सूचना देने वाले को 11 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। साथ ही सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा। साथ ही ड्यूटी कर रहे संतरी राजेन्द्र को तुरंत प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सुबह ईद-उल-अजहा की नमाज में पुलिस का पूरा जाप्ता लगा हुआ था। आरोपी ने इसका फायदा उठाया।

यह भी पढ़ें: Video: अपहरण व फिरौती मांगने की झूठी कहानी ने पुलिस की उड़ाई नींद

ये था मामला
सीएडी सर्किल के पास एक कबाड़े की दुकान में 22 जून को फिरोज का शव मिला था। उसकी गोलीमारकर हत्या की गई थी। अनुसंधान के बाद हत्या के आरोप में बूंदी जिले के डाबी थाना क्षेत्र के कंवरपुरा निवासी सद्दाम को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया मृतक फिरोज बैंडा अपने आसपास के कबाड़ी के सामान बेचने वाले को खुद की दुकान पर कबाड़ बेचने को मजबूर करता था। घटना के कुछ दिन पहले फिरोज ने सद्दा के साथ मारपीट कर दी थी। 21 जून की रात 9 बजे फिरोज से बाइक मांग कर चोरी करने गया था। रात में साजीदेहड़ा नाले पर बाइक खराब होने से खड़ी कर चला गया। मारपीट के डर से पिस्टल लेकर आया और टापरी में पीछे से घुसकर सोते हुए फिरोज की गोली मारकर हत्या कर दी थी।