25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिगरी ने 500 रुपए के लिए चीर डाला दोस्त का जिगर

कोटा जिले के सुकेत थाना क्षेत्र के सातलखेड़ी गांव की घटना, मजदूर बंटी चुका नही पा रहा था कर्ज

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Jul 02, 2019

murder of a friend for only 500 rupees

murder of a friend for only 500 rupees

कोटा . मात्र 500 रुपए नहीं चुकाने पर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की जान ले ली। कोटा जिले के सुकेत थाना क्षेत्र के सातलखेड़ी गांव में सोमवार देर रात बंटी बैरवा की उसके दोस्त कालू बैरवा ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। कालू को बंटी से 500 रुपए लेने थे। तकाजा करने पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। बंटी को रात 12 बजे झालावाड़ में राजकीय एस आरजी चिकित्सालय में भर्ती कराया था। सुबह करीब साढ़े सात बजे उसने दम तोड़ दिया।


read more : कोटा में देर रात आधा दर्जन दुकानों के छज्जे गिरे, हादसा टला

राखी पर देने को कह दिया था
मृतक के भाई सावन ने बताया कि करीब ढाई साल पहले बंटी ने कालू से ५०० रुपए उधार लिए थे। दोनों दोस्त थे, लेकिन उधारी के चक्कर में दुश्मनी हो गई। खदान में दिहाड़ी मजदूरी करने वाला बंटी रुपए नही चुका पा रहा था। फिर भी उसने कालू से कह दिया था कि वह राखी पर उसके पैसे लौटा देगा, लेकिन कालू व उसके भाई आए दिन बंटी को परेशान करते थे।


read more : बीच सड़क कार में आग, बाल बाल बचे दम्पती

सोमवार शाम को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। रात को बंटी खाना खाकर बाजार गया था, वहां कालू, उसके भाई पंकज व गोलू ने बंटी पर हमला कर दिया व चाकू मार कर घायल कर दिया। बंटी को गम्भीर घायल को झालावाड़ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाश रही है।

read more : आज ट्रेन से यात्रा का योग है तो ये खबर आपके लिए है

read more : इसे भगवान का चमत्कार नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे

read more : विधानसभा में हाड़ौती : बड़ा सवाल? मुकुंदरा में बाघ आ गए हैं, 'लोग' कब बाहर निकलेंगे

read more : चहेती फर्म से डेयरी अध्यक्ष के रिश्तेदारों की एन्ट्री, फिर होता था खेल...