
murder of a friend for only 500 rupees
कोटा . मात्र 500 रुपए नहीं चुकाने पर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की जान ले ली। कोटा जिले के सुकेत थाना क्षेत्र के सातलखेड़ी गांव में सोमवार देर रात बंटी बैरवा की उसके दोस्त कालू बैरवा ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। कालू को बंटी से 500 रुपए लेने थे। तकाजा करने पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। बंटी को रात 12 बजे झालावाड़ में राजकीय एस आरजी चिकित्सालय में भर्ती कराया था। सुबह करीब साढ़े सात बजे उसने दम तोड़ दिया।
read more : कोटा में देर रात आधा दर्जन दुकानों के छज्जे गिरे, हादसा टला
राखी पर देने को कह दिया था
मृतक के भाई सावन ने बताया कि करीब ढाई साल पहले बंटी ने कालू से ५०० रुपए उधार लिए थे। दोनों दोस्त थे, लेकिन उधारी के चक्कर में दुश्मनी हो गई। खदान में दिहाड़ी मजदूरी करने वाला बंटी रुपए नही चुका पा रहा था। फिर भी उसने कालू से कह दिया था कि वह राखी पर उसके पैसे लौटा देगा, लेकिन कालू व उसके भाई आए दिन बंटी को परेशान करते थे।
read more : बीच सड़क कार में आग, बाल बाल बचे दम्पती
सोमवार शाम को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। रात को बंटी खाना खाकर बाजार गया था, वहां कालू, उसके भाई पंकज व गोलू ने बंटी पर हमला कर दिया व चाकू मार कर घायल कर दिया। बंटी को गम्भीर घायल को झालावाड़ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाश रही है।
Published on:
02 Jul 2019 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
