28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Museum day:तब भी जमती थी आइसक्रीम, वॉशिंग मशीन भी थी

कोटा. यह दौर विज्ञान का है। रोबोट और एआई जैसी तकनीकें आ रही हैं, जिससे जीवन पहले से अधिक आसान हो रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है कि रोजमर्रा के जीवन में जो सुविधाएं आज हमें उपलब्ध हैं, वे पहले नहीं थी। पहले भी पंखे, वॉशिंग मशीन और आइसक्रीम जमाने की मशीनें उपयोग में ली जाती थीं। अंतर सिर्फ इतना है कि समय के साथ इनका रूप और तकनीक बदल गई है। इसका जीवंत उदाहरण है गढ़ पैलेस स्थित राव माधोसिंह संग्रहालय, जहां संग्रहित पुराने पंखे, वॉशिंग मशीन और आइसक्रीम बनाने की मशीनें तत्कालीन विज्ञान और समृद्ध जीवनशैली की गवाही देती हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Neeraj Gautam

May 18, 2025

गढ पेलेस ​िस्थत राव माधोसिंह संग्रहालय

गढ पेलेस ​िस्थत राव माधोसिंह संग्रहालय में संग्रहित वाद्य यंत्र

गढ पेलेस ​िस्थत राव माधोसिंह संग्रहालय में संग्रहित कुल्फी बनाने की मशीन

गढ पेलेस ​िस्थत राव माधोसिंह संग्रहालय में संग्रहित पंखा व वा​शिंग मशीन।