13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking News: अब आप कोटा के नटराज टॉकिज में नहीं देख पाएंगे फिल्म…जानिए क्या है वजह

कोटा में तीन दशक पुराना नटराज सिनेमाघर आखिरकार घाटे के चलते बंद हो गया। इससे नए साल में सिनेमा प्रेमियों को निराशा हाथ लगी है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Jan 11, 2018

Natraj Talkies Clpsed

कोटा . कोटा में तीन दशक पुराना नटराज सिनेमाघर आखिरकार घाटे के चलते बंद हो गया। इससे नए साल में सिनेमा प्रेमियों को निराशा हाथ लगी है। इस सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर में दर्शकों की संख्या कम होने से घाटा बढ़ता रहा और संचालकों ने इसे बंद करने का निर्णय लिया। वर्ष 1988 में स्टेशन क्षेत्र में नटराज सिनेमाघर की स्थापना हुई थी। 2007 में इसका रिनोवेशन किया गया। पहले इसे रिलायंस कम्पनी संचालित कर रही थी। बाद में कॉर्निवल कम्पनी ने इसका संचालन संभाला।

Read More: राजस्थान के 63 लाख से ज्यादा लोगों की पेंशन पर सरकार ने डाला डाका, महीनों से चक्कर काट रहे बुजुर्गों को मिल रही टेंशन



बदलता रहा नाम

इस सिनेमाघर का नाम भी बदलता रहा। शुरुआत में इसका नटराज था। 2007 में रिनोवेशन के बाद जब रिलायंस ने इसे संचालित किया तो नाम एडलैब्स कर दिया। उसके बाद कॉर्निवल ने बागडोर संभाली तो इसका नाम नटराज बिग सिनेमा रखा गया।


Read More: धार्मिक स्थल को लेकर इटावा में भड़की आग, पथराव किया तो गुस्साई पुलिस ने जमकर बरसाई लाठियां, कई लोग जख्मी

जल्द होगी मिटिंग
नटराज सिनेमाघर के प्रबंधक दिनेश शर्मा ने बताया कि घाटे में चले जाने के कारण नटराज सिनेमाघर बंद कर दिया गया है। जल्द ही कम्पनी अधिकारियों की मिटिंग होने पर इसे शुरू करने का निर्णय किया जाएगा।

Read More: कोटा के इस हॉस्टल में Students की नहीं फिक्र, यहां चलती है सिर्फ जीजाजी की गाइड लाइन

गौरतलब है कि कोटा में कई मल्टी फलैक्स टॉकीज है लेकिन नटराज इनकी अपेक्षा में सस्ता व बड़ी स्क्रीन वाला टॉकिज है। नटराज के बंद होने से स्टेशन क्षेत्र के लोग निराश हो गए हैं। इस क्षेत्र में यह अकेला ही टॉकिज था। अब सिनेमाप्रेमियों को अब शहर के अन्य सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी। क्षेत्रवासियों ने बताया कि पूर्व में भी टॉकिज बंद हो गया था। इसे बाद में रिलायंस ने रिनोवेशन कर फिर से शुरू किया था।