NavratraMahotsav: भये प्रगट कृपाला, दीन दयाला… राम नवमी पर गूंजे भक्ति स्वर
कोटा. चैत्र शुक्ल नवमी पर रविवार को शहरभर में राम जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। भगवान श्रीराम का अभिषेक, पूजन व शृंगार कर आरती की गई। मंदिरों में जयकारों की गूंज के साथ भक्ति की लहर दौड़ पड़ी। भजन-कीर्तन, हवन, सुंदरकांड पाठ, कन्या पूजन व भंडारे जैसे आयोजन हुए, जिनमें श्रद्धालुओं की बड़ी संया में भागीदारी रही। पूरे दिन मंदिरों में विशेष रौनक छाई रही। आयोजनों की शुरुआत सुबह से हुई, जो देर रात तक जारी रही।