11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस खस्ता हाल बस स्टैण्ड की कमाई जानकर आप रह जाएंगे हैरान

आगार प्रबंधन का यात्री सुविधाओं पर ध्यान नहीं, नयापुरा बस स्टैण्ड से रोजाना कटते हैं 1700 टिकट, मिलता है ढाई लाख राजस्व।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

ritu shrivastav

Nov 07, 2017

Nayapura bus stand, Rajasthan State Road Transport Corporation, DCM Road, Bus Operations, Irregularities, Dislikes, Lack of Facilities, Dirt, Funk, Shabby Road, Passengers, Drinking Water, Kota, Kota Patrika, Kota Patrika News, Rajasthan Patrika, Revenue of nayapura bus stand

नयापुरा बस स्टैण्ड

रोजाना लाखों का राजस्व देने वाले नयापुरा बस स्टैण्ड पर यात्री सुविधाओं की बुरी स्थिति है। लाखों का राजस्व देने के बाद भी कोटा आगार प्रबंधन इस बस स्टैण्ड पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है। डीसीएम रोड स्थित नए बस स्टैण्ड से 10 गुना यात्रीभार व राजस्व देने के बाद भी यहां न पेयजल की सुविधा है, न सड़क सही है। पुरुष-महिला शौचालय गंदे पड़े हैं। प्रतीक्षालय की दीवारें गंदी हैं।

Read More: ट्रेन का रिजर्वेशन करा रहे हैं तो जरूर लिखें मोबाइल नंबर, रेलवे देगा ये बड़ी सुविधा

हमेशा रहती है भीड़

नयापुरा बस स्टैण्ड पर 24 घंटे यात्रियों की चहल पहल रहती है। यहां से बूंदी, बारां, झालावाड़, जयपुर , अजमेर के अलावा अंतर राज्यीय मार्गों की द्रुतगामी बसों का संचालन व ठहराव किया जाता है। यात्रियों का कहना है कि डीसीएम रोड स्थित नए बस स्टैण्ड पर रात तो क्या दिन में भी इक्की-दुक्की बसें दिखती हैं। यात्रियों की संख्या भी न के बराबर रहती है। जबकि नयापुरा बस स्टैण्ड पर दिन-रात यात्रियों की भीड़ रहती है।

Read More: बद्रीनाथ की दुल्हनिया के बाद अब कोटा में शुरु हुई इस फिल्म की शूटिंग

नए बस स्टैण्ड से दस गुना अधिक यात्री भार व राजस्व

कोटा आगार प्रबंधन के आकड़ों के मुताबिक नए बस स्टैण्ड से नयापुरा बस स्टैण्ड का राजस्व व यात्रीभार दस गुना अधिक है। यात्रीभार व राजस्व की पिछले पांच दिनों के आंकड़ों का अवलोकन करें तो नए बस स्टैण्ड से रोजाना औसत 150 टिकट कटते है, इनसे औसत 30 हजार रुपए का राजस्व मिलता है। इसके विपरीत नयापुरा बस स्टैण्ड से रोजाना 1700 टिकट कटते हैं, औसत ढाई लाख का राजस्व मिलता है।

Read More: गरीबी की ऐसी सजा सुनकर रो पड़ेंगे आप... लकड़ी तक के नहीं बचे पैसे तो ऐसे जलाया पत्नी का शव

नयापुरा बस स्टैण्ड भी हो विकसित

कोटा आगार के कार्यवाहक मुख्य प्रबंधक रामप्रसाद कलवार ने कहा कि हम चाहते हैं कि नए की तरह ही नयापुरा बस स्टैण्ड का विकास किया जाए। यात्रियों को हर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएं, लेकिन प्रभारी सचिव व जिला कलक्टर द्वारा हर बार बैठकों में नयापुरा बस स्टैण्ड को स्थानांतरित करने की बात कही जाती है। 7 नवम्बर को भी बैठक है, इसमें उन्हें दोनों बस स्टैण्ड के राजस्व व यात्रीभार से अवगत कराया जाएगा।