8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

NEET 2025 Result: 99.99% के साथ हनुमानगढ़ के महेश कुमार बने टॉपर, कोटा से निकले टॉप-10 के 3 स्टूडेंट

Kota Student In NEET AIR TOP 10: इस बार राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले ने आल इंडिया टॉपर स्टूडेंट देकर इतिहास रचा। हनुमानगढ़ के महेश कुमार ने ऑल इंडिया पहली रैंक प्राप्त की जिससे फिर सीकर जिला अव्वल नंबर पर रहा।

कोटा

Akshita Deora

Jun 14, 2025

AIR 1 महेश कुमार (फोटो: पत्रिका)

NEET 2025 Topper Mahesh Kumar: नीट 2025 के रिजल्ट घोषित हो गए हैं और एक बार फिर राजस्थान के स्टूडेंट्स ने कमाल कर दिया है। देशभर से राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से टॉपर बने महेश कुमार ने 99.99% लाकर AIR-1 हासिल की है। इस परीक्षा में देशभर से 22 लाख से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें से 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की। वहीं टॉप 10 में 9 लड़कों और 1 लड़की ने अपनी जगह बनाई है।

हनुमानगढ़ के महेश कुमार बने टॉपर

इस बार राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले ने आल इंडिया टॉपर स्टूडेंट देकर इतिहास रचा। हनुमानगढ़ के महेश कुमार ने ऑल इंडिया पहली रैंक प्राप्त की जिससे फिर सीकर जिला अव्वल नंबर पर रहा। पिछले साल भी सीकर के देवेश जोशी ने नीट में AIR-1 हासिल की थी और इस साल महेश ने इसे दोहराते हुए इतिहास रच दिया।

कोटा से टॉप 10 में 3 स्टूडेंट

राजस्थान के शिक्षा केंद्र कोटा ने भी अपनी ताकत दिखाई है। यहां के 3 स्टूडेंट ने नीट 2025 के टॉप 10 में जगह बनाई। जहां मृणाल किशोर झा ने चौथी रैंक, केशव मित्तल ने सातवीं रैंक और भव्य झा ने आठवीं रैंक हासिल की है।

यह रही है क्वालीफाई कटऑफ मार्क्स

जनरल व ईडब्ल्यूएस - 144

ओबीसी, एसी व एसटी - 113

जनरल व ईडब्ल्यूएस दिव्यांग - 127

ओबीसी, एसी व एसटी दिव्यांग - 113


यह भी पढ़ें : राजस्थान की 22 साल की बेटी ने 6 महीने में क्रैक की 3 सरकारी नौकरी, ये बताया Success Mantra

कैटेगरी क्वालीफाई कैंडिडेट्स

जनरल व ईडब्ल्यूएस 1101151

ओबीसी 88692

एससी 31995

एसटी 13940

जनरल व ईडब्ल्यूएस दिव्यांग 472

ओबीसी दिव्यांग 216

एससी दिव्यांग 48

एसटी दिव्यांग 17

कुल 1236531

यह भी पढ़ें : 6 साल में हासिल की 12 सरकारी नौकरियां, जानें राजस्थान के किसान परिवार में जन्मे IPS प्रेमसुख की सफलता की कहानी