15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीट यूजी 2021- एक समान अंक पर रैंकिंग व पेपर पैटर्न में बदलाव

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी-2021 में इस वर्ष पेपर पैटर्न एवं परीक्षा में दो या अधिक विद्यार्थियों के एक समान परसेंटाइल अंक प्राप्त करने पर ऑल इंडिया मेरिट सूची में रैंक (एआईआर) निर्धारित करने के मापदंड बदल दिए गए हैं।  

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Jul 16, 2021

नीट यूजी 2021- एक समान अंक पर रैंकिंग व पेपर पैटर्न में बदलाव

नीट यूजी 2021- एक समान अंक पर रैंकिंग व पेपर पैटर्न में बदलाव

कोटा. मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी-2021 में इस वर्ष पेपर पैटर्न एवं परीक्षा में दो या अधिक विद्यार्थियों के एक समान परसेंटाइल अंक प्राप्त करने पर ऑल इंडिया मेरिट सूची में रैंक (एआईआर) निर्धारित करने के मापदंड बदल दिए गए हैं। गत वर्ष एक समान अंक होने पर अभ्यर्थी की आयु सीमा के आधार पर रैंक निर्धारित की गई थी, लेकिन इस वर्ष एनटीए ने दो या इससे अधिक विद्यार्थियों के एक समान परसेंटाइल अंक होने पर उनकी टाई ब्रेकिंग बॉटनी, जूलॉजी व कैमिस्ट्री में प्राप्तांक के आधार पर तथा अंत में परीक्षा में सभी विषयों में सही उत्तर अधिक होने तथा गलत उत्तर कम से कम होने के आधार पर ऑल इंडिया रैंक निर्धारित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि नीट यूजी परीक्षा में पिछले साल एक समान 720 अंक प्राप्त करने पर एक छात्र को अधिक उम्र होने से एआईआर-1 तथा एक छात्रा को उम्र कम होने से एआईआर-2 घोषित की गई थी। जिसे शिक्षाविदों ने अनुचित ठहराया था। एनटीए ने इस वर्ष परीक्षा में समान प्राप्तांक होने पर रैंकिंग में उम्र के स्थान पर योग्यता को आधार बनाया है।

पेपर पैटर्न में भी बड़ा बदलाव

नेशनल मेडिकल कमीशन के निर्देश पर एनटीए ने देश के विभिन्न स्कूल बोर्ड द्वारा सिलेबस में कुछ कमी किए जाने के बाद नीट यूजी-2021 के पेपर पैटर्न में मामूली बदलाव किया है। पेपर 720 अंकों का होगा। इसके तहत चार विषयों के पेपर में दो-दो सेक्शन में कुल 180 अंकों के 50 बहुविकल्प प्रश्न पूछे जाएंगे। फि जिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी प्रत्येक विषय में सेक्शन-ए में 140 अंकों के 35 प्रश्न होंगे, जबकि सेक्शन बी में 40 अंकों के 15 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें से अभ्यर्थी को 10 प्रश्न हल करना होगा। प्रत्येक प्रश्न में सही उत्तर पर 4 अंक मिलेंगे। गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती होगी। इस 3 घंटे की पेन पेपर परीक्षा में ओएमआर शीट में बॉल पाइंट पेन से उत्तर भरने होंगे।

भाषा का चयन सावधानी से करें
नीट यूजी परीक्षा इस वर्ष 13 भाषाओं में होगी। आवेदन में प्रश्नपत्र की भाषा का चयन गंभीरता से करें। जो अभ्यर्थी इंग्लिश का विकल्प चुनेंगे, उन्हें सिर्फ इंग्लिश में ही पेपर दिया जाएगा, जबकि प्रश्न पत्र में हिंदी का चयन करने वाले अभ्यर्थियों को हिंदी व इंग्लिश दोनों में उपलब्ध होंगे। साथ ही, क्षेत्रीय भाषा चुनी चुनने वालों को प्रश्न पत्र क्षेत्रीय भाषा व इंग्लिश में उपलब्ध होगा। किसी प्रश्न में विवाद की स्थिति में इंग्लिश वर्जन के प्रश्न को अंतिम माना जाएगा।

25 वर्ष से अधिक उम्र वाले सिर्फ परीक्षा दे सकेंगे

एनटीए ने आयु सीमा के लिए स्पष्ट किया है कि 31 दिसम्बर 2004 को या इससे पहले जन्म लेने वालों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष हो, अधिकतम उम्र सीमा 25 वर्ष है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में 2018 से अधिकतम उम्र की याचिका विचाराधीन होने से इस वर्ष भी 25 वर्ष से अधिक उम्र के अभ्यर्थियों को प्रोविजनल नीट यूजी परीक्षा देने की छूट दी गई है। जबकि एससी, एसटी, ओबीसी, एनसीएल व दिव्यांग अभ्यर्थी 30 वर्ष की उम्र तक परीक्षा के लिए पात्र हैं।