एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सबसे बड़ा संशय एमबीबीएस सीटों की संख्या को लेकर है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ऑफिशल वेबसाइट पर संभावित सीट-मैट्रिक्स को लेकर कोई सूचना उपलब्ध नहीं है। फिलहाल काउंसलिंग ब्रोशर भी जारी नहीं किया गया। एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर एमबीबीएस सीटों की संख्या का डाटा अपडेट नहीं है। वहां 706 मेडिकल संस्थानों में एमबीबीएस की 1.09 लाख सीटें उपलब्ध बताई जा रही है। जबकि वास्तविकता में कई नए मेडिकल संस्थाओं को अनुमति प्रदान किए जाने के पश्चात एमबीबीएस सीटों की संख्या बढ़ गई है।
सीट मैट्रिक्स एवं काउंसलिंग ब्रोशर के इंतजार में 13.15 लाख विद्यार्थी
एमसीसी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, मेडिकल संस्थानों के संभावित सीट मैट्रिक्स के सत्यापन की प्रक्रिया 14 एवं 15 अगस्त को संपन्न की जाएगी। इसके बाद ही उपलब्ध एमबीबीएस सीटों की वास्तविक संख्या का आंकड़ा मालूम हो पाएगा, फिलहाल काउंसलिंग के लिए पात्र घोषित किए गए 13.15 लाख विद्यार्थियों को सीट मैट्रिक्स तथा काउंसलिंग ब्रोशर जारी किए जाने का इंतजार है।