
एनटीए नई दिल्ली की ओर से मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी-2024 का परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया।
एनटीए नई दिल्ली की ओर से मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी-2024 का परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया। आंकड़ों के अनुसार, जनरल तथा ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए नीट यूजी 2024 की क्वालीफाइंग कटऑफ में 26 अंकों का उछाल आया है, जो वर्ष 2023 के मुकाबले 137 अंक से बढ़कर 163 अंक हो गई है। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि वर्ष 2024 में ओबीसी,एससी, एसटी कैटगरी की क्वालीफाइंग कटऑफ में भी 22 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। ओबीसी, एससी, एसटी कैटेगरी की क्वालीफाइंग कटऑफ 107 अंकों से बढ़कर 129 अंक हो गई है।इसका सबसे बड़ा कारण संपूर्ण देश एवं विद्यार्थी कोविड-19 की महामारी से पूर्णतया उबर चुके हैं। क्वालीफाइंग कट ऑफ का लगातार बढ़ना विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। प्रश्नपत्रों का स्तर सामान्य होना भी इसका एक बड़ा कारण है।
पिछले तीन वर्षों के क्वालीफाइंग कटऑफ के आंकड़े
1.जनरल एवं ईडब्ल्यूएस-कैटेगरी
वर्ष-2024 : 164 अंक
वर्ष-2023 : 137 अंक
वर्ष-2022 : 117 अंक
2 ओबीसी, एससी एवं एसटी-कैटेगरी
वर्ष-2024 : 129 अंक
वर्ष-2023 : 107 अंक
वर्ष-2022 : 93 अंक
- रेकॉर्ड 13 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने किया क्वालीफाई
नीट यूजी 2024 के परीक्षा परिणाम में रेकॉर्ड 13 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने क्वालीफाई किया है। जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों की संख्या यह रही है।
1.जनरल तथा ईडब्ल्यूएस-कैटेगरी : 11.65 लाख
2.ओबीसी : 1.0 लाख
3.एससी : 0.34 लाख
4.एसटी : 0.14 लाख
Updated on:
04 Jun 2024 06:53 pm
Published on:
04 Jun 2024 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
