13 December 2025,

Saturday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीट यूजी 2025: 25 लाख से अधिक विद्यार्थी को नोटिफिकेशन का इंतजार

एनटीए ने जेईई मेन व कानपुर आईआईटी ने जेईई एडवांस्ड की परीक्षा तिथि जारी कर दी है, लेकिन मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 को लेकर अब तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Dec 10, 2024

NEET UG 2025

NEET UG 2025

एनटीए ने जेईई मेन व कानपुर आईआईटी ने जेईई एडवांस्ड की परीक्षा तिथि जारी कर दी है, लेकिन मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 को लेकर अब तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया। देशभर के 25 लाख से अधिक विद्यार्थी नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे है।

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सामान्य तौर पर नीट यूजी का आयोजन मई माह के प्रथम रविवार को किया जाता रहा है और यदि ऐसा होता है तो नीट यूजी 2025 का आयोजन 4 मई को संभावित होगा। लगभग 4 महीने के शेष समय में शहरी स्तर पर तो ऑनलाइन मोड की प्रेक्टिस के लिए संसाधन उपलब्ध कराए जा सकते हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए इन संसाधनों की उपलब्धता एक बड़ा प्रश्न है।

यूनाइटेड नेशंस के कोविड समाप्त किए जाने की घोषणा के पश्चात जेईई मेन 2025 की तर्ज पर नीट यूजी में पेपर पेटर्न, मार्किंग-स्कीम, टाइ ब्रेकिंग क्राइटेरिया में भी परिवर्तन संभव है, लेकिन इन संभावित परिवर्तनों की सूचना समय पर जारी होना जरूरी है। इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना अभी तक जारी नहीं की गई है।