21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीट यूजी 2025 : 11 लाख से अधिक विद्यार्थियों के 20% से भी कम अंक

पिछले पांच साल में कुल 49.57 लाख विद्यार्थी 22.5% से कम अंक लाए

less than 1 minute read
Google source verification
NEET UG 2025: अब कुछ नया नहीं पड़ना, फार्मूला शीट और मॉक टेस्ट से बढ़ाए अपनी पकड़

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 में एक बार फिर से देश के शैक्षणिक ढांचे पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। इस वर्ष परीक्षा में सम्मिलित 22.09 लाख विद्यार्थियों में से 11.08 लाख ऐसे हैं, जो 720 में से 144 अंक (20%) भी प्राप्त नहीं कर पाए।यह नतीजा एकबार फिर इस ओर इशारा करता है कि सीनियर सैकण्डरी स्तर पर विज्ञान विषयों की समझ और बुनियादी ज्ञान का स्तर अत्यंत चिंताजनक स्थिति में है। आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले पांच वर्षों में कुल 49.57 लाख विद्यार्थी ऐसे रहे हैं, जो नीट यूजी में 22.5% अंक भी नहीं ला सके।

पिछले 5 वर्षों में क्या रहा प्रदर्शन

वर्ष कम से कम प्रतिशत अंक न ला पाने वाले विद्यार्थी

2021 7.74 लाख (19.16%) से कम अंक

2022 8.83 लाख (16.25%) से कम अंक

2023 10.24 लाख (19.02%) से कम अंक

2024 11.68 लाख (22.5%) से कम अंक

2025 11.08 लाख (20%) से कम अंक

शिक्षा व्यवस्था पर उठते सवाल

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा के अनुसार, विज्ञान जैसे प्रायोगिक विषयों में बोर्ड परीक्षाओं में अधिकतम अंक देने की प्रवृत्ति और मौलिक ज्ञान के अभाव ने इस स्थिति को जन्म दिया है। सीबीएसई एवं अन्य बोर्ड्स में प्रायोगिक विषयों में 30% तक अंक निर्धारित हैं और व्यावसायिक स्कूलिंग के चलते इन अंकों में निष्पक्षता की भारी कमी देखी जाती है। नीट यूजी 2025 के परिणाम दर्शाते हैं कि अब केवल स्कूली परीक्षाओं में अंक लाना ही पर्याप्त नहीं है। जब तक बुनियादी विषय ज्ञान, समझ और तार्किकता को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी, तब तक लाखों विद्यार्थी हर साल ऐसे ही प्रतियोगी परीक्षाओं में असफल होते रहेंगे।

आवश्यक सुधार की जरूरत

प्रायोगिक अंकों पर पुनर्विचार हो।

सैद्धांतिक परीक्षाओं का वेटेज बढ़ाया जाए।

सीनियर सेकेंडरी स्तर पर विज्ञान की नींव मजबूत करने की दिशा में नीति बने।