24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona News : ये लापरवाही ठीक नहीं, बाजारों में उड़ रही गाइड लाइन की धज्जियां

सरकार की सख्ती के बाद भी नहीं दे रहे ध्यान

2 min read
Google source verification
Corona News : ये लापरवाही ठीक नहीं, बाजारों में उड़ रही गाइड लाइन की धज्जियां

Corona News : ये लापरवाही ठीक नहीं, बाजारों में उड़ रही गाइड लाइन की धज्जियां

सांगोद (कोटा). कोरोना महामारी का खतरा एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। नए वेरिएंट के संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार की ओर से सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। प्रोटोकॉल के साथ मास्क को भी अनिवार्य किया गया है। रात्रि कफ्र्यू के साथ वीकेंड कफ्र्यू जैसे कदम उठाए जा रहे हैं।

आमजन की सुरक्षा को लेकर सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही, लेकिन आमजन खुद कोरोना से अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूक नहीं दिख रहा। हालत यह है कि यहां न तो कहीं सोशल डिस्टेंस नजर आ रहा है, न ही लोगों के चेहरे पर मास्क। बाजारों में दुकानों के साथ सब्जीमंडी व अन्य जगहों पर भी लोगों की भीड़ नजर आ रही है।

सोमवार को पत्रिका ने इसकी पड़ताल की तो अधिकांश जगह लापरवाही के ऐसे ही नजारे दिखेे। यह हालात तो तब है, जब शहर में कोरोना की दस्तक हो चुकी है। बावजूद इसके कोरोना को लेकर बेपरवाही हर तरफ हावी हो रही है। पुलिस एवं प्रशासनिक स्तर पर भी गाइडलाइन की पालना को लेकर कोई सख्ती नहीं की गई। हालांकि गत दिनों पुलिस एवं प्रशासन ने शहर में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को गाइड लाइन की पालना की नसीहत दी, लेकिन जागरूकता कहीं नहीं दिख रही। कुछ सरकारी कार्यालयों में बिना मास्क लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है, लेकिन यहां कई बैंकों में गाइडलाइन की अवहेलना नजर आई।

ऐसे कैसे लगेगी संक्रमण पर रोक

सरकार ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए शादी-ब्याह एवं अन्य आयोजनों में लोगों की संख्या भले ही सीमित कर दी, लेकिन यहां सोमवार को साप्ताहिक हाट में सैकड़ों लोग भीड़ के रूप में खरीदारी करते नजर आए। यहां हाट में खरीदारी करने आए ज्यादातर लोगों के चेहरे से मास्क गायब दिखा। सोशल डिस्टेंस तो कहीं नजर नहीं आया। ग्राहकों के साथ ही सब्जी बेचने वाले भी गाइडलाइन की पालना से दूर नजर आए।


वाहनों में भी ठसाठस भीड़

कोरोना से बचाव को लेकर रविवार को राज्य सरकार ने सख्त गाइड लाइन जारी की, लेकिन यहां पहले दिन इसका कहीं कोई असर नहीं दिखा। बसों में भी क्षमता से अधिक सवारियां नजर आई। कई बसों में तो बिना मास्क एवं सोशल डिस्टेंस ठसाठस सवारियां भरी दिखी। कई निजी स्कूल एवं कोचिंग संस्थाओं में निर्देशों की अवहेलना कर बच्चों की पढ़ाई करवाई गई। कुछेक बच्चों को छोड़कर ज्यादातर के चेहरों पर मास्क नहीं दिखा।


इन नियमों को करें स्वीकार
- कोविड अनुरूप व्यवहार को अपनाएं।
- स्वयं के साथ दूसरों के बचाव के लिए मास्क जरूर पहनें।
- बार-बार हाथ धोएं तथा हाथों को सेनेटाइज करें।
- भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें।
- जरूरी हो तो मास्क लगाकर दो गज की दूरी रखें।