20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा में खुलेगा न्यूरो साइंस सेंटर, ब्रेन के मरीजों का आधुनिक तकनीक से हो सकेगा इलाज

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आखिरी बजट में कोटा में मेडिकल सुविधाओं के विस्तार के लिए खजाना खोल दिया। मेडिकल में विभिन्न कार्याे के लिए 100 करोड़ से अधिक का बजट जारी किया। कोटा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि कोटा मेडिकल कॉलेज के अधीन पहली बार न्यूरो साइंस सेंटर की स्थापना की जाएगी। इसके लिए 60 करोड़ की राशि जारी की है। इससे ब्रेन के मरीजों का आधुनिक तकनीक से इलाज हो सकेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Feb 11, 2023

कोटा में खुलेगा न्यूरो साइंस सेंटर, ब्रेन के मरीजों का आधुनिक तकनीक से हो सकेगा इलाज

कोटा में खुलेगा न्यूरो साइंस सेंटर, ब्रेन के मरीजों का आधुनिक तकनीक से हो सकेगा इलाज

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आखिरी बजट में कोटा में मेडिकल सुविधाओं के विस्तार के लिए खजाना खोल दिया। मेडिकल में विभिन्न कार्याे के लिए 100 करोड़ से अधिक का बजट जारी किया।

कोटा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि कोटा मेडिकल कॉलेज के अधीन पहली बार न्यूरो साइंस सेंटर की स्थापना की जाएगी। इसके लिए 60 करोड़ की राशि जारी की है। इससे ब्रेन के मरीजों का आधुनिक तकनीक से इलाज हो सकेगा। न्यूरो साइंस सेंटर में न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोरेडियोलॉजी, न्यूरो साइक्लोजी, न्यूरो ऑथोमोलॉजिकल सभी विभाग एक ही छत के नीचे संचालित हो सकेंगे। इसके अलावा एडवांस ऑपरेशन थियेटर बनेंगे।

256 स्लाइस का सिटी स्कैन मशीन लगेगी। 10 करोड़ का पेट स्कैन मशीन रहेगी। इससे कैंसर के टूयमर की पहचान हो सकेगी। एक करोड़ की लागत से इलेक्ट्रो माइक्रोस्कोप लगेगा। मोबाइल स्ट्रोक वैन रहेगी, जो घर-घर जाकर मरीजों की जांच की सुविधा भी मिल सकेगी। साथ ही अलग से चिकित्सक व स्टाफ रहेगा। इससे हाड़ौती के मरीजों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। भविष्य में रेडियोलोजी में न्यूरो में पीजी कोर्स संचालित हो सकेगा। साथ ही आधुनिक न्यूरो रिहेबिलेटेशन की सुविधा मिल सकेगी। एमबीएस अस्पताल में इसके लिए जमीन का चयन किया गया।