22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां बनेगा नया बस स्टैण्ड, 9 मंजिला अत्याधुनिक भवन में मिलेगी ये सुविधाएं

राज्य सरकार ने बजट में शहर की बढ़ती आबादी व जरूरतों को देखते हुए नया बस स्टैंड बनाने की घोषणा की थी।

2 min read
Google source verification
kota bus stand

प्रतीकात्मक तस्वीर

Kota New Bus Stand: राजस्थान के कोटा शहर के नयापुरा स्थित बस स्टैण्ड के पुराने भवन के स्थान पर नौ मंजिला नया भवन बनाया जाएगा। नया भवन बीओटी (बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर) मोड पर बस स्टैण्ड का निर्माण किया जाएगा। शहर की बढ़ती आबादी और आवश्यकताओं को देखते हुए इसे अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ मॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनाया जाएगा।

राज्य सरकार ने बजट में कोटा शहर की बढ़ती आबादी व जरूरतों को देखते हुए नया बस स्टैण्ड बनाने की घोषणा की थी। इसी के तहत इस परियोजना पर काम शुरू कर दिया गया है। बस स्टैण्ड को बनाने वाली कम्पनी ने जगह का सर्वे कर बस स्टैण्ड की डिजाइन तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी है। जयपुर की कम्पनी बस स्टैण्ड का निर्माण करेगी। इसका भवन नौ मंजिला और अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा।

ऐसा होगा नया बस स्टैंड

डिजाइन कॉन्सेप्ट के अनुसार बेसमेंट से ऊपर डिपो का केश सेक्शन, एटीएम इत्यादि होंगें। सेकंड फ्लोर पर ऑफिस संचालित किया जाएगा। छह माले होटल्स, मॉल्स, रेस्टोंरेंट इत्यादि के लिए रहेंगे। इसके अलावा पार्किंग, ईवी बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन समेत अन्य सुविधाएं रहेंगी। कम्पनी की ओर से भेजे गए प्रस्तावों पर उच्च अधिकारियों की मुहर लगने पर बस स्टैण्ड का निर्माण शुरू होगा। इस परियोजना के पूरा होने से कोटा का बस स्टैंड एक मॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनेगा। प्रस्ताव स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

इसलिए जरूरी

कोटा शहर का लगातार विस्तार हो रहा है। आवश्यकताओं को देखते हुए अभी नयापुरा के अलावा संजय गांधी नगर रोडवेज बस स्टैण्ड भी है। संजय गांधी नगर बस स्टैण्ड नया है। वहीं नयापुरा का बस स्टैण्ड काफी पुराना व जर्जर हो गया है। जगह जगह से प्लास्टर उखड़े हुए हैं। बाढ़ से एक बार बस स्टैण्ड में पानी भर गया था। इसके बाद से इसकी स्थिति काफी खराब हो गई। इसकी चार दीवारी अलग-अलग जगह से ढह चुकी है। संजय गांधी नगर में डीसीएम रोड पर नया बस स्टैण्ड बनने के बावजूद नयापुरा का बस स्टैण्ड शहर के मध्य होने के कारण यात्रियों की सुविधा की दृष्टि से अधिक उपयुक्त है।

यह भी पढ़ें : जयपुर का बस स्टैण्ड… आज हो गया शिफ्ट, अब यहां नहीं रूकेंगी रोडवेज-प्राइवेट बसें

नयापुरा में पुराने भवन के स्थान पर नया नौ मंजिला भवन निजी-सार्वजनिक भागीदारी के साथ बीओटी मोड पर बनाया जाएगा। इसे बनाने वाली कम्पनी ने सर्वे इत्यादि कर लिया है। कम्पनी का डिजाइन कॉन्सेप्ट तैयार कर उच्च स्तर पर भेजा गया है। प्लान स्वीकृत होने पर कार्य शुरू होगा।- अजय मीणा, मुख्य प्रबंधक, रोडवेज, कोटा डिपो

नए भवन में ये होगा खास

-गुजरात के बस स्टैण्डों को मॉडल मानकर तैयार किया जाएगा नया भवन।

-हैरिटेज लुक में होगा निर्माण, दिखेगी राजस्थानी कला संस्कृति।

-एटीएम, रैस्टोरेंट, कैफे हाउस, एसी वेटिंग हॉल, पार्किंग,आधुनिक शौचालय, चार्जिंग स्टेशन की सुविधा।

-करीब 200 करोड़ अनुमानित रूप से होंगे खर्च।

-कोटा के अलावा उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बीकानेर और अलवर में भी बनेंगे इस तरह के भवन।

-सलाहकार कम्पनी भी गई है नियुक्त।