
नए अस्पताल व एसएसबी सामान्य मरीजों के लिए खोला, उपचार शुरू
कोटा. कोटा मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल व सुपर स्पेशलिटी विंग को सोमवार से कोविड के अलावा अन्य सामान्य रोगियों के उपचार के लिए भी खोल दिया। पहले दिन यहां चिकित्सकों ने ओपीडी में मरीजों को परामर्श दिया।
हालांकि एसएसबी विंग में आउटडोर के अलावा पहली बार तीन विभागों के मरीजों के लिए भर्ती की सुविधा भी शुरू की गई। धीरे-धीरे यहां पर अन्य विभागों के मरीजों की भर्ती की सुविधा भी शुरू की जाएगी। इससे मरीजों को जयपुर व दिल्ली के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इससे मरीजों को एक ही छत के नीचे परमविशेषज्ञ सेवाएं मिलेगी। एसएसबी विंग का दो बार उद्घाटन हो चुका है, लेकिन यहां कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों के मरीजों के लिए भर्ती की सुविधा नहीं थी। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने कोरोना का संक्रमण शुरू होने के बाद पहली बार मरीजों को भर्ती की सुविधा शुरू की है।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील ने बताया कि नए अस्पताल में कोविड के लिए 150 बेड रिजर्व रखकर मेडिसिन, स्कीन, ऑर्थो समेत सभी विभागों के ओपीडी चालू कर दिए है। एसएसबी ब्लॉक में भी नीचे के फ्लोर में सभी ओपीडी चालू कर दिए है। विंग बनने के बाद पहली बार यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी व प्लास्टिक सर्जरी के इनडोर विभाग भी चालू कर दिए है। इससे भर्ती मरीजों की सुविधा शुरू हो गई है। नेफ्रोलॉजी में 19 मशीनें डायलिसिस के लिए उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी ऑपरेशन थियेटर चालू नहीं किए है।
अस्पताल में ढाई माह से ओपीडी व ऑपरेशन बंद
कोरोना की दूसरी लहर के चलते दोनों अस्पतालों को कोविड के लिए अधिग्रहित किया था। करीब ढाई माह से ओपीडी व ऑपरेशन की सेवाएं बंद थी। कोरोना के मरीज कम होने से ओपीडी की सेवाएं शुरू की है। ओपीडी के पहले दिन मरीज कम आए, लेकिन यहां धीरे-धीरे संख्या बढ़ेगी। इधर, एमबीएस अस्पताल में स्कीन, मनोरोग, दंत समेत अन्य ओपीडी सेवाओं को चालू कर दिया है।
Published on:
22 Jun 2021 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
