9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान रोडवेज के MD का नया आदेश, सप्ताह में इन 3 दिन होगी बसों की चैकिंग

राजस्थान रोडवेज विभाग ने बसों की चैकिंग व्यवस्था में बड़ा बदलाव करते हुए नया आदेश जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan roadways

Photo- Patrika

Rajasthan Roadways: राजस्थान रोडवेज विभाग ने बसों की चैकिंग व्यवस्था में बड़ा बदलाव करते हुए नया आदेश जारी किया है। अब निरीक्षक सप्ताह में केवल तीन दिन शनिवार, रविवार और सोमवार को ही बसों की चैकिंग कर सकेंगे। शेष दिनों में यह जिम्मेदारी कार्यालय स्टाफ, विशेष रूप से 4200 ग्रेड पे वाले लिपिकों को सौंपी जाएगी। इस बदलाव के पीछे मुख्य कारण निरीक्षकों की भूमिका को लेकर लगातार मिल रही शिकायतें हैं। एक रोडवेज अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि कई निरीक्षकों पर आरोप लगे हैं कि वे चैकिंग से पहले ही संबंधित जानकारी बस कर्मियों तक पहुंचा देते हैं।

एमडी के आदेश के अनुसार, शेष दिनों में निरीक्षकों की उपस्थिति प्रत्येक बुकिंग काउंटर पर होगी। वहां प्रबंधक (यातायात), यातायात निरीक्षक अथवा सहायक यातायात निरीक्षक यह निश्चित करेंगे कि बस के प्रस्थान से पूर्व सभी यात्री टिकट लेकर ही वाहन में सवार हों । यदि यात्रा के दौरान कोई यात्री बिना टिकट पाया जाता है तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित आगार के प्रबंधक अथवा निरीक्षक की होगी।

मुख्यालय से जारी आदेशों में कहा गया है कि अब निरीक्षकों को सप्ताह में केवल तीन दिन ही फील्ड में कार्य करने की अनुमति होगी। अन्य दिनों में चैकिंग कार्य के लिए कार्यालय स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिससे कार्य में पारदर्शिता बनी रहेगी और अनियमितताओं पर अंकुश लगेगा।

-अजय कुमार मीणा, चीफ मैनेजर, कोटा डिपो

यह भी पढे़ं : राजस्थान में 20 हजार पदों पर होगी तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती, 5 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षक जल्द बनेंगे वरिष्ठ अध्यापक