कोटा

रेल यात्रियों के लिए खुशखबर : 3 मार्च से कोटा से अहमदाबाद के लिए चलेगी नई ट्रेन

कोटा से 3 मार्च से अहमदाबाद के सेटेलाइट स्टेशन असारवा तक सीधी ट्रेन चलेगी। सप्ताह में दो दिन चलने वाली इस ट्रेन के माध्यम कोटा अब बूंदी, उदयपुर, डूंगरपुर के रास्ते भी अहमदाबाद से जुड़ जाएगा।

less than 1 minute read
Feb 28, 2023
रेल यात्रियों के लिए खुशखबर : 3 मार्च से कोटा से अहमदाबाद के लिए चलेगी नई ट्रेन

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से हाड़ौती के रेल यात्रियों को बड़ी सौगात मिली है। कोटा से 3 मार्च से अहमदाबाद के सेटेलाइट स्टेशन असारवा तक सीधी ट्रेन चलेगी। सप्ताह में दो दिन चलने वाली इस ट्रेन के माध्यम कोटा अब बूंदी, उदयपुर, डूंगरपुर के रास्ते भी अहमदाबाद से जुड़ जाएगा।

स्पीकर बिरला 3 मार्च को शाम 6.45 बजे कोटा स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे। चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ट्रेन से चित्तौड़ तक जाएंगे। गाड़ी संख्या 19822 कोटा से असारवा के बीच मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। कोटा से 6.45 बजे रवाना होकर यह ट्रेन अगले दिन सुबह 6 बजे असारवा पहुंचगी। वापसी में गाड़ी संख्या 19821 असारवा से कोटा के बीच बुधवार और शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन रात 8.40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9 बजे कोटा पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

कोटा और असारवा के बीच बूंदी, मांडलगढ़, पारसोली, बस्सी बेरीसाल, चंदेरिया, कपासन, फतेहनगर, मावली जं, राणा प्रताप नगर, उदयपुर सिटी, जावर, जयसमंद रोड, डूंगरपुर, लुसाड़िया, रायगढ़ रोड, हिम्मतनगर, नंदोल, दाहेगम, और सरदारग्राम स्टेशन पर रुकेगी।
आसानी से मिलेगी यात्रियों को जगह
कोटा और अहमदाबाद के बीच अभी 14 ट्रेन संचालित हैं। इनमें से कुछ दैनिक और कुछ साप्ताहिक हैं। इसके बाद भी यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने में दिक्कत आती है। कोटा से नई ट्रेन के चलने से यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगी। यह बूंदी, उदयपुर के रास्ते अहमदाबाद जाने वाली पहली ट्रेन भी होगी।

Published on:
28 Feb 2023 07:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर