10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

New Trend : वक्त बचे इसलिए छोटे बाल रख रहे कोचिंग स्टूडेंट्स

कोटा. लम्बे बालों को सुंदरता का परिचायक माना जाता है, लेकिन कोचिंग सिटी में युवाओं में छोटे बालों को ट्रेंड है। पूछने पर बताते हैं कि अकेले रहते हैं...लम्बे बालों की सार संभाल करने और चोटी बनाने में दिक्कत होती है। कोचिंग के लिए तैयार होने में भी समय ज्यादा लग जाता है, इस कारण बाल छोटे करवा लिए।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Nov 16, 2022

New Trend :  वक्त बचे इसलिए छोटे बाल रख रहे कोचिंग स्टूडेंट्स

न्यू ट्रेंड ... वक्त बचे इसलिए छोटे बाल रख रहे कोचिंग स्टूडेंट्स

जयप्रकाश सिंह
लम्बे बालों को सुंदरता का परिचायक माना जाता है, लेकिन कोचिंग सिटी में युवाओं में छोटे बालों को ट्रेंड है। पूछने पर बताते हैं कि अकेले रहते हैं...लम्बे बालों की सार संभाल करने और चोटी बनाने में दिक्कत होती है। कोचिंग के लिए तैयार होने में भी समय ज्यादा लग जाता है, इस कारण बाल छोटे करवा लिए।

हजारों कोचिंग छात्र छात्राएं घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर कोटा में अकेले रहकर मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। कोचिंग इलाकों में संचालित ब्यूटी पॉर्लर संचालकों के अनुसार, उनके यहां आने वाली अधिकांश छात्राएं बॉयज कट बाल रखवा रही हैं। छात्राओं के मुताबिक, मम्मी या बहन साथ नहीं होने से बालों की सार संभाल में बहुत दिक्कत होती है। सही तरीके से रखरखाव नहीं हो तो बालों में समस्या हो जाती है। ऐसे में बाल बवाल बनें, उससे पहले ही बाल छोटे करवा लिए।

हेयर और स्किन विशेषज्ञ डा. सलिल मित्तल के अनुसार छात्राएं कोचिंग में बिजी रहती है कि उनके पास बालों की सार संभाल का समय नहीं है। लम्बे बालों में उलझने, धूल मिट्टी लगने और ड्रेंडफ की समस्या होती है। बड़े बालों को शैम्पू से धोने और सुखाने में कई घंटे लग जाते हैं। ऐसे में छात्राएं छोटे बाल करवा रही है, जिससे वे जल्दी तैयार हो जाती हैं।

जानी मानी हस्तियों के बाल छोटे
इंदिरा गांधी, मिशेल ओबामा, इंद्र नूई, किरण बेदी, ओप्राह विंफ्रे समेत दुनिया की जानी मानी कई महिला हस्तियों के बाल छोटे ही रहे हैं। देश की कई जानी मानी महिला राजनीतिज्ञ, आइएएस, आइपीएस, खिलाडिय़ों के बाल भी छोटे और लड़कों जैसे ही हैं।
बड़े बालों की वजह से कोचिंग का टाइम मैनेजमेंट गड़बड़ा रहा था। बालों में रूसी की शिकायत हो गई थी। पहले घर पर मम्मी या दादी बाल बना देती थी, लेकिन यहां आकर छोटे बाल करवा लिए।

- चेतांशी, कोचिंग छात्रा फिरोजाबाद

छोटे बालों वाली महिला ज्यादा आत्मविश्वास से भरपूर नजर आती है। परीक्षा की तैयारी के लिए ज्यादा से ज्यादा समय देने की जरूरत है। ऐसे में बाल बड़े हो, कोई जरूरी नहीं। जो लड़कियां बाल छोटे करवा रही है, उनको बहुत आराम रहता है।

- डा. सुरभि गोयल, मोटिवेटर और काउन्सलर कोटा