26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल में 149 साल बाद बन रहा है अदभुत संयोग…शनि व केतु का होगा महासंयोग

2019 मंगल से शुरू ओर मंगल को होगा समाप्त

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Dec 16, 2018

new year 2019. Rahu is staying with Pradhan Nakshatra

नए साल में 149 साल बाद बन रहा है अदभुत संयोग...शनि व केतु का होगा महासंयोग

कोटा. साल 2018 की विदाई की बेला आ गई है। आने वाले नए साल 2019 में अजब संयोग बन रहा है। साल का शुभारंभ एक जनवरी मंगलवार को राहु प्रधान नक्षत्र से हो रह है। यह संयोग राजस्थान समेत संपूर्ण देश के लिए नई उपलब्धियां लेकर आने का संदेश दे रहा है। इसके अलावा सालभर में सूर्य और चंद्र को मिलाकर कुल चार ग्रहण पड़ेंगे। हालांकि इनमें से दो अप्रभावी हैं। शादियों की बात करें तो करीब 63 मुहूर्त पड़ेंगे। वर्तमान वर्ष यानी 2018 में शादियों के 46 मुहूर्त मिले।

Read More: नए साल में होगा पाई ओलम्पिक का आगाज, चमकेगी प्रतिभाएं...

ज्योतिषाचार्य अमित जैन ने बताया कि साल की शुरुआत पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी से होगी। इस दिन सफला एकादशी भी है। साथ ही साथ राहु प्रधान स्वाति नक्षत्र है। नया साल मंगलवार को राहु प्रधान नक्षत्र से शुरू हो रहा है और समापन भी मंगलवार को राहु प्रधान नक्षत्र में ही होगा। वर्षभर गुरु वृश्चिक राशि में रहेंगे और साल के अंत में अपनी राशि बदलेंगे।

Read More: अब इंजीनियर फसेंगे परीक्षा के फेर में,18 तक करेंगे जाड़े में जोड़ भाग...

6 अप्रैल को हिंदू नववर्ष शुरू होगा। इस नववर्ष को प्रमाथी नाम संवत्सर के नाम से जाना जाएगा। इसके राजा शनि और मंत्री सूर्य रहेंगे। ग्रहों की स्थिति बताती है कि इससे लोगों को निजी जिंदगी में कई फायदे होंगे, वहीं राष्ट्रीय स्तर पर प्राकृतिक आपदाएं और राष्ट्रों के बीच तनाव पैदा होने की आशंका भी रहेगी।देश की राजनीति में नया मोड़ आएगा। राजनेताओं के बीच आपसी वाद-विवाद से राजनीतिक उथल-पुथल मचने की संभावना है। इसके बावजूद राजस्थान में निरंतर प्रगति करता हुआ देशभर में अपनी विशेष पहचान स्थापित करेगा।


केदार योग

इस साल 2019 यानि की नये साल के शुभारंभ पर- शुक्र व चंद्रमा के एक साथ रहने से जैमिनी योग एवं सभीग्रहों का चार स्थानों पर रहने के कारण केदार योग बन रहा हैं । इसलिए नये साल की शुरूआत केदार योग के बने संयोग के साथ हो रहा हैं ।

शनि केतु का महासयोंग

ज्योतिषाचार्य अमित जैन ने बताया कि साल 2019 में एक बड़ा महासंयोग भी बन रहा हैं जो इससे पहले सन् 1870 में ऐसा संयोग बना था । इस साल 2019 में शनि और केतु की युति बन रही हैं, जो कि इससे पहले साल 1870 में भी इस प्रकार का संयोग बना था और उस समय भी देश में कई घटनाएं घटित हुई थी जिससे बहुत कुछ परिवर्तन हुआ था । अब यह संयोग यानि की शनि और केतु की युति आगामी साल 2076 में बनेगा ।