3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

weather update: video: नववर्ष का स्वागत कोहरे व गलन के साथ, ओस की बूंदों की बनी माला

weather update हाड़ौती अंचल में नववर्ष का स्वागत कड़ाके की सर्दी के साथ हुआ। रविवार को कोटा शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र कोहरे के आगोश में रहे। कोहरे व गलन के कारण ठिठुरन बनी रही। बूंदी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों व फसलों पर ओस की बूंदों की माला बनी रही। अवकाश होने और कोहरे के कारण लोग देर तक घरों में दुबके रहे।

Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Jan 01, 2023

weather update कोटा. हाड़ौती अंचल में नववर्ष का स्वागत कड़ाके की सर्दी के साथ हुआ। रविवार को कोटा शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र कोहरे के आगोश में रहे। कोहरे व गलन के कारण ठिठुरन बनी रही। बूंदी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों व फसलों पर ओस की बूंदों की माला बनी रही। अवकाश होने और कोहरे के कारण लोग देर तक घरों में दुबके रहे।

अलाव का सहारा लेते नजर आए। कोहरे के कारण सुबह विजिबिलिटी कम रहने से सड़कों पर वाहन रेंग-रेंग कर निकलते नजर आए। हेडलाइट जलाकर सफर करना पड़ा। कोहरा छाए रहने से सर्दी का असर बढ़ गया। हाथ-पैरों में ठिठुरन बढ़ गई। सूर्य देव के दर्शन के बाद कोहरा छंटता नजर आया। दिन में तेज धूप खिली, लेकिन गलन बनी रही। लोग गर्म कपड़ों में नजर आए।

शाम ढलने के बाद वापस तेज सर्दी का असर बढ़ गया। मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा की रफ्तार 4 किमी प्रति घंटे की रही।