
देश की 23 आईआईटी की कुल 17760 सीटों के लिए इस वर्ष जोसा की ओर से ज्वाइंट काउंसलिंग करवाई गई। काउंसलिंग के पांचों राउण्ड समाप्त होने के बाद जारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष भी स्टूडेंट्स में कम्प्यूटर साइंस ब्रांच का क्रेज बरकरार रहा।
देश की एनआईटी-ट्रिपलआईटी सहित 98 शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों की खाली सीटों के लिए सीएसएबी द्वारा दो स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग प्रारम्भ हो चुकी है। स्टूडेंट्स 2 अगस्त शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन के बाद 3 अगस्त शाम 5 बजे तक कॉलेज च्वाइस फिलिंग कर सकते है। पहला सीट आवंटन 5 अगस्त को जारी किया जाएगा।
एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार सीएसएबी काउंसलिंग में स्टूडेंट्स को एनआईटी-ट्रिपलआईटी सहित 98 संस्थानों की 567 कॉलेज ब्रांच च्वाइसेज को भरने का विकल्प दिया गया है। सीएसएबी के बाद एनआईटी-ट्रिपलआईटी के लिए अन्य कोई प्रवेश प्रक्रिया नहीं कराई जाएगी। इसलिए विद्यार्थी स्पेशल राउण्ड च्वाइस फिलिंग में अपनी रूचि के अनुसार ज्यादा से ज्यादा काॅलेज च्वाइसेज को भरें, क्योंकि वेबसाइट पर जारी सीट मैट्रिक्स अनुमानित है, इससे अधिक सीटों भी खाली रहती है।
साथ ही विद्यार्थी जिन्हें जोसा काउंसलिंग में किसी भी काॅलेज सीट का आवंटन हुआ था, यदि वो स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग में भाग ले रहे हैं तो उन्हें अपनी मिली हुई सीट से बेहतर काॅलेज च्वाइस ही भरना चाहिए। क्योकि सीएसएबी काउन्सलिंग में सीट ना मिलने पर उनकी जोसा काउंसलिंग में आवंटित काॅलेज सीट ही पुनः आवंटित कर दी जाएगी।
ऐसे में इन स्टूडेंट्स को केवल उन्ही कॉलेज ब्रांचेज को अपनी प्राथमिकता सूचि में रखकर भरना चाहिए जो उनकी पूर्व में मिली जोसा कॉलेज सीट से बेहतर हो क्यकि यदि उन्हें सीएसएबी काउंसलिंग में नयी कॉलेज ब्रांच का आवंटन होता है तो उनकी पूर्व की जोसा सीट केन्सिल कर दी जाएगी एवं नयी मिली कॉलेज सीट ही फाइनल मानी जाएगी।
सीएसएबी काउंसलिंग में स्टूडेंट्स को एनआईटी-ट्रिपलआईटी सहित 98 संस्थानों की कुल 13466 सीटें के लिए 567 कॉलेज ब्रांच च्वाइसेज को भरने का विकल्प दिया गया है। इसमें 32 एनआईटी की 299 ब्रांच च्वाइसेज,26 ट्रिपलआईटी की 95 ब्रांच च्वाइसेज एवं 37 जीएफटीआई कि 173 ब्रांच च्वाइसेज शामिल हैं।
Published on:
01 Aug 2024 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
