10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा के गर्ल्स हॉस्टलों को खंगाला तो मिले बेहद चौंका देने वाले हालात, जानकर आप भी हो जाएंगे…

कोटा में स्टूडेंट्स की आत्महत्या के बाद भी जिला प्रशासन व हॉस्टल एसोसिएशन सजग नहीं हैं। राजीव नगर क्षेत्र में छात्राओं के हॉस्टल खंगाले तो

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Jan 08, 2018

kota Coaching hostels

कोटा . कोचिंग नगरी कोटा में स्टूडेंट्स की आत्महत्या के बाद भी जिला प्रशासन व हॉस्टल एसोसिएशन सजग नहीं हैं। राजीव नगर क्षेत्र में 80 प्रतिशत लीज हॉस्टलों का एसोसिएशन को पता तक नहीं है। एसोसिएशन की सूची भी एक साल से अपडेट नहीं है। बावजूद मनमर्जी से हॉस्टल संचालित हो रहे हंै। इन हॉस्टलों को कोई देखने वाला तक नहीं है।

Read More: मंत्री ने मांगे 50 लाख, फोन पर कहा-मैं कोटा में हूं, जल्द करो इंतजाम


राजस्थान पत्रिका टीम ने जिंदगी एक प्राथमिकता फाउंडेशन के साथ मिलकर रविवार को राजीव नगर क्षेत्र में छात्राओं के हॉस्टल खंगाले तो चौंकाने वाले हालात नजर आए। एसोसिएशन की सूची के अनुसार, गल्र्स हॉस्टल की जगह ब्वयॉज हॉस्टल संचालित हो
रहा था। कार्यरत कर्मचारियों का रिकॉर्ड भी नहीं मिला। कई हॉस्टलों में सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड नहीं मिले तो कई में वार्डन नहीं मिले। विद्यार्थियों ने बताया कि जिला प्रशासन का कोई अधिकारी आज तक हॉस्टलों को देखने तक नहीं आया कि यहां क्या हो रहा।

Read More: कोटा की हवा में बिछा मौत का जाल काटेगी पुलिस

जिंदगी एक प्राथमिक संस्था की फाउन्डर ईशा यादव ने बताया कि कोचिंग छात्राओं के हॉस्टलों को देखा है। इनमें हॉस्टल एसोसिएशन की लापरवाही साफ नजर आ रही है। एसोसिएशन की सूची तक अपडेट नहीं है। सूची में जिसे गल्र्स हॉस्टल बताया गया, वह ब्वॉयज हॉस्टल निकला। हॉस्टलों में कर्मचारियों का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड व वार्डन नहीं मिले। स्टूडेंट्स भगवान भरोसे मिले।

Read More: खुलासा: कोटा में नोट छाप रहे हॉस्टल संचालक, बच्चों की खैरियत पूछना तो दूर उनकी शक्ल तक नहीं देखते

कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन मित्तल हॉस्टल एसोसिएशन के पास सूची एक साल पुरानी है। हमारी सूची भी अपडेट करेंगे। साथ ही, हॉस्टल को गाइड लाइन की पालना करवाने के लिए 15 प्रश्नों की गाइडलाइन जारी करेंगे। उसमें सभी चीजों के माक्र्स दिए जाएंगे। यदि कोई हॉस्टल फेल होता है तो उसकी सूची जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी, ताकि वह हॉस्टल को ब्लैक लिस्ट व सीज कर सकें।