25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

752 गांवों की प्यास बुझाएगा नोनेरा बांध

बांध बनने के बाद जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग 752 गांवों एवं 4 बड़े कस्बों को पेयजल मुहैया करवा सकेगा। इसमें कोटा जिले के 356, बूंदी के 373 एवं बारां जिले के 23 गांवों को लाभ मिलेगा।  

less than 1 minute read
Google source verification
nonera.jpeg

कोटा. कोटा जिले में कालीसिंध नदी पर 1595 करोड़ की लागत से नोनेरा बांध निर्माण के कार्य ने गति पकड़ ली है

कोटा. कोटा जिले में कालीसिंध नदी पर 1595 करोड़ की लागत से नोनेरा बांध निर्माण के कार्य ने गति पकड़ ली है। जिसमें कोटा, बूंदी व बारां जिले के 752 गांवों के लोगों की प्यास बुझ सकेगी। इस परियोजना का सोमवार को पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने दौरा किया। उन्होंने मौके पर परियोजना के अधिशासी अभियंता पी. के गुप्ता, सहायक अभियंता दुलीचन्द और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने बताया कि इस बांध का काम रात दिन 24 घंटे चल रहा है। जिसे सितम्बर 2022 में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने राजावत को मौके पर ले जाकर बांध के प्रारम्भिक चरण के निर्माण कार्य का भी अवलोकन करवाया। अधिकारियों ने बताया कि बांध का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग 752 गांवों एवं 4 बड़े कस्बों को पेयजल मुहैया करवा सकेगा। इसमें कोटा जिले के 356, बूंदी के 373 एवं बारां जिले के 23 गांवों को लाभान्वित किया जाना प्रस्तावित है। पानी पहुंचने तक इन गांवों की जनसंख्या लगभग 924902 हो जाएगी।