27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

कार्यवाहक आयुक्त की कुर्सी पर नोटिस किया चस्पा

बोर्ड बैठक के आयोजन को लेकर वित्त समिति ने चिपकाया नोटिस

Google source verification

कोटा

image

Mukesh Sharma

Jan 31, 2023

कोटा. नगर निगम कोटा दक्षिण की वित्त समिति के अध्यक्ष देवेश तिवारी व सदस्य ऐश्वर्य श्रृंगी ने मंगलवार शाम को बोर्ड की बैठक आयोजन में वित्त समिति के अधिकारों का लोप करने के विरोध में निगम के कार्यवाहक आयुक्त की कुर्सी पर नोटिस चस्पा कर दिया।

निगम दक्षिण आयुक्त की ओर से 4 फरवरी को बजट के लिए बोर्ड मीटिंग का आयोजन का निर्णय लिया था। नगरपालिका अधिनियम 2009 के अंतर्गत राज्य सरकार की ओर से गठित वित्त समिति को भी निगम में बजट तैयार करने व बजट को पारित कराने के लिए बोर्ड बैठक आयोजित कराने का अधिकार है, लेकिन निगम प्रशासन नियम की पालना नहीं कर रहा है। इसे लेकर कार्यवाहक आयुक्त को नोटिस जारी किया, लेकिन कार्यवाहक आयुक्त अंबालाल मीणा के बैठक में होने के कारण निगम में नहीं होने पर शाम को उनकी कुर्सी पर नोटिस चस्पा किया गया और आयुक्त को सोशल मीडिया के जरिए भेजा गया। इसमें बोर्ड बैठक से पूर्व वित्त समिति की आवश्यक बैठक कराए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि नोटिस के बावजूद निगम प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की वित्त समिति न्यायालय की शरण लेगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी।