
कोटा.
अब भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल- BSNL) के लैंडलाइन उपभोक्ता अपने टेलीफ ोन नम्बर को बदले बिना ऑप्टिकल फाइबर (OFC) के माध्यम से हाई स्पीड इंटरनेट सेवा के साथ नि:शुल्क असीमित वॉइस कॉल (Voice Call ) सेवा का भी लाभ उठा सकेंगे।
बीएसएनएल के महाप्रबंधक गोविंद गुप्ता ने बताया कि वर्तमान एक्स्चेंज को एनजीएन ( नेक्स्ट जनरेशन नेटवर्क ) टेक्नोलॉजी में अपग्रेड करने से यह संभव हो पाया है। अभी यह सुविधा कोटा शहर के लैंडलाइन (Landline ) उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध रहेगी।
गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में बीएसएनएल ने फाइबर इंटरनेट सेवा (भारत फाइबर ) कोटा, बारां, रावतभाटा, सांगोद, बपावर, अन्ता, इटावा, सुल्तानपुर, कैथून, छबड़ा, छीपाबड़ौद और केलवाड़ा में शुरू कर दी है।
बीएसएनएल भारत फाइबर सेवा का प्लान 449, 599, 799, 999, 1499 में उपलब्ध है। इसमें 30, 60, 100, 200 और 300 एमबीचीएस तक डाटा स्पीड मिलेगी। उक्त स्पीड प्रतिमाह 3300 जीबी डाटा उपभोग तक सीमित रहेगी।
READ MORE : अब संतरा, लहसुन, टमाटर और अमरूद का भी होगा बीमा
Published on:
07 Jul 2021 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
