कोटा . अवैध बजरी परिवहन विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। बुधवार को परिवहन विभाग के निरीक्षकों ने 2 ट्रोलों को पकड़ लिया, लेकिन ट्रोला चालक और स्टाफ ज्यादा होने से वे टीम से उलझ गए। इसकी सूचना के बावजूद एक घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं आई।
लगे होते यदि cctv कैमरे तो मिल चुके होते 98 हजार….
जानकारी के अनुसार बूंदी रोड स्थित होटल मेंनाल रेजीडेंसी के पास आज सुबह परिवहन विभाग निरीक्षको ने 2 ट्रोलो को रुकवाया। जांच करने पर उनमें अवैध बजरी मिली। इसके बाद ट्रोला चालको और स्टाफ ने परिवहन विभाग की टीम से विवाद शुरू कर दिया। वह बजरी से भरे दोनों ट्रोलो को ले जाने लगे।
बढ़ रहा पारा होने लगी मंजिलो की राह मुश्किल
परिवहन निरीक्षक ने इसकी सूचना कुन्हाड़ी थाना पुलिस को दी, लेकिन करीब 1 घंटे तक पुलिस बल मौके पर नहीं पहुंचा। तब तक ट्रक चालक व स्टाफ आरटीओ की टीम से उलझते रहे। आखिर आरटीओ विभाग ने अपना और अमला मौके पर बुलाया। जिसके बाद दोनों ट्रोलों को जप्त कर बडग़ांव चौकी में रखवाया है।
बताया जा रहा है कि यह दोनों ट्रक ट्रोले भरतपुर से बजरी लेकर आए थे। सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद बिजली के दाम आसमान पर हैं और अवैध रूप से बजरी खनन कर रहे माफिया उसके परिवहन के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। इस बार उन्होंने ट्रोले में बजरी का परिवहन किया, ताकि आरटीओ की टीम को वह चकमा दे सके।