24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में तोता और कछुआ मिला तो अब होगी कानूनी कार्रवाई

अगर किसी के घर में ऐसा कोई जानवर है जो वन्य जीव की श्रेणी में आता है तो उसे समय से पहले वन विभाग में जमा करवा दिया जाए। वरना जेल की सजा भी हो सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Santosh Trivedi

Jun 13, 2024

parrot news

रावतभाटा। अब घरों में तोता और कछुआ नहीं पाला जा सकेगा। अब तोते और कछुआ पालने पर जेल की सजा हो सकती है। भैंसरोडगढ़ वन्य जीव अभयारण्य के उप वन संरक्षक अनुराग भटनागर ने बताया कि अगर किसी के घर में ऐसा कोई जानवर है जो वन्य जीव की श्रेणी में आता है तो उसे समय से पहले वन विभाग में जमा करवा दिया जाए।

वरना जेल की सजा भी हो सकती है। वन विभाग को सूचना मिलने पर घरों पर छापा मार कर वन्य जीवों को अधिग्रहण किया जा सकता है और घरों में वन्य जीव पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें : पुलिस निरीक्षक बने बेटे की वर्दी पर ASI पिता ने लगाए सितारे

भैंसरोड़गढ़ वन्य जीव अभयारण्य क्षेत्र रावतभाटा के क्षेत्रीय वन अधिकारी दिनेश नाथ ने बताया कि किसी के घर में अभी तोता या कछुआ है तो इसकी जानकारी दे या इसे वन विभाग के कार्यालय पर जमा कर दें। जिससे कानूनी कार्रवाई से बचा जा सकता है।