कोटा.कोटा रेल मंडल की ओर से माललदान के क्षेत्र में छोटे व्यापारियों के लिए अभिनव पहल करते हुए संचयन योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत छोटे व्यापारी अपना उत्पाद (पीसमील) सस्ती दरों पर आसानी से रेलवे के जरिए दूरस्थ क्षेत्रों में भेज सकेंगे।
सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि पहले छोटे व्यापारी गुड्स ट्रेन लोड कम होने पर रेलवे में माल लदान से वंचित रह जाते थे। इस पर डीआरएम कोटा मनीष तिवारी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सौरभ जैन व सीनियर डीसीएम संचयन स्कीम की शुरुआत की जा रही है।कोटा रेल मंडल की ओर से छोटे व्यापारियों को माललदान की सुविधा से जोड़ने के लिए विशेष योजना संचयन शुरू की गई है। इस योजना के तहत अब व्यापारी 1 वैगन से लेकर 42 वैगन या 58 वैगन माल भी भेज सकेंगे। इसमे उन्हें कमोडिटी, ओरिजिन एवं डेस्टिनेशन की जानकारी नजदीकी माल गोदाम में इन्डेन्ट के जरिए देनी होगी।
परिचालन विभाग देगा जानकारी
कोटा रेल मंडल की ओर से माललदान संबंधी किसी भी जानकारी के लिए परिचालन विभाग के डिप्टी स्टॉक के मोबाइल नम्बर 9001017922 पर जानकारी ली जा सकेगी। इसके अतिरिक्त एफओआईएस वेबसाइट पर अन्य स्कीम की जानकारी ली जा सकती है। वर्तमान में लोडिंग नार्थ फ्रन्टियर रेलवे में चांगसारी, धर्मानगर एवं जिरानिया समेत अन्य स्थानों पर भेजे जाते है। अब इसी सिलसिले में भारत के अन्य हिस्सों में भी पीस मील लोडिंग माल भेजा जा सकेगा।