scriptअब कोटा में मुफ्त होंगी ये मेडिकल जांचें, मरीजों को नहीं काटने पड़ेंगे जयपुर और दिल्ली के चक्कर | Now these medical tests will be free in Kota, patients will not have to go to Jaipur and Delhi | Patrika News
कोटा

अब कोटा में मुफ्त होंगी ये मेडिकल जांचें, मरीजों को नहीं काटने पड़ेंगे जयपुर और दिल्ली के चक्कर

कोटा मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय में अब हार्मोन संबंधित जांच हो सकेगी। इसके लिए चिकित्सालय में एन्डोक्राइनोलोजी विभाग खोला गया।

कोटाJun 04, 2024 / 01:22 am

Deepak Sharma

कोटा मेडिकल कॉलेज

कोटा मेडिकल कॉलेज

कोटा मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय में अब हार्मोन संबंधित जांच हो सकेगी। इसके लिए चिकित्सालय में एन्डोक्राइनोलोजी विभाग खोला गया। इससे मरीजों को हार्मोन संबंधित गंभीर एवं जटिल बीमारियों के निदान एवं उपचार की सुविधा मिलेगी। एन्डोक्राइनोलोजी विभाग में सहायक आचार्य डॉ. नितेश कुमार बौद्ध को प्रभारी लगाया गया।
प्राचार्य डॉ. संगीता सक्सेना ने बताया कि यहां 20 से अधिक हार्मोन्स की जांच की सुविधा प्रारंभ की गई। इससे रोगियों को हार्मोन संबंधित बीमारियों के उपचार के लिए जयपुर एवं दिल्ली में उच्च चिकित्सा संस्थानों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
प्रभारी डॉ. बौद्ध ने बताया कि विभाग में एक्रोमिगेली, शीहान सिंड्रोम, कुशिंग सिंड्रोम, गोनेडल डिस्जेनेसिस, हायपोगोनेडिस्म, सेप्टो ओप्टिक डिस्प्लेसिया, मल्टीपल पिट्यूटरी हार्मोन डेफिसिंयसी, ऑटो ईम्यून पोलिग्लेड्यूमर सिंड्रोम, हायपर एवं हायेपो पेराथायराईडिस्म व रीनल ट्यूबुलर एसिडोसिस जैसी गंभीर व दुर्लभ बीमारियों का निदान एवं उपचार किया गया। एन्डोक्राइनोलोजी विभाग का ओपीडी प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार को कमरा नंम्बर- 6 में संचालित होगा।
हार्मोन की यह जांचें होगी
सीरम कोर्टिसोल, एसीटएच, पीटीएच, एंटी टीपीओ एंटीबोडी, थायरोग्लोब्यूलिन, ईंसुलिन, सी-पेप्टाइड, एलएच, एफएसएच, टेस्टोस्टेरोन, ईस्ट्रोजन, डीएचईएएस, प्रोलेक्टिन, एंटी टीटीजी एंटीबोडी, ग्रोथ हार्मोन, आईजीएफ- 1

Hindi News/ Kota / अब कोटा में मुफ्त होंगी ये मेडिकल जांचें, मरीजों को नहीं काटने पड़ेंगे जयपुर और दिल्ली के चक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो