21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्र 2018 : इस बार घट स्थापना का मुहूूर्त समय कम , अद्धभुत संंयोग में करेंं स्थापना पूजा

सिद्धि साधना के लिए शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व होता है।

2 min read
Google source verification
kota news

नवरात्र 2018 : इस बार घट स्थापना का मुहूूर्त समय कम , अद्धभुत संंयोग में करेंं स्थापना पूजा

कोटा . बुधवार से शारदीय नवरात्रि प्रारम्भ हो रहे हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवरात्रि का शुभारंभ होगा जो नवमी तक चलेगा । कही गरबा तो कही भजन कीर्तन संध्या का आयोजन होगा । इन नौ दिनों में माता के 9 अलग-अलग रूपों की पूजा की जाएगी । मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्रि मां के नौ अलग-अलग रुप हैं।

कोटा के शाही दशहरे में 187 साल तक शर्मसार
होती रही जयपुर रियासत

नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री और घट स्थापना के साथ कलश स्थापना की जायेगी। इस बार स्थापना मुहर्त के लिए समय कम है । नवरात्रि के आखिरी यानि 10 वें दिन कन्या पूजन होगा 9 कन्याओं को भोजन करवाकर फिर उपवास खोला जाता है 19 अक्‍टूबर को दुर्गा विसर्जन और विजयदशमी का त्‍योहार मनाया जाएगा। हिंदु धर्म मे शारदीय नवरात्रि का अधिक महत्व हिन्दू धर्म में नवरात्रि का बहुत महत्व है। पूरे वर्ष में कुल मिलाकर चार बार नवरात्र आते हैं। चैत्र और आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक पड़ने वाले नवरात्र काफी लोकप्रिय हैं। इसके अलावा आषाढ़ और माघ महीने में गुप्त नवरात्रि आते हैं। लेकिन सिद्धि साधना के लिए शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व होता है।

घट स्थापना एवंं मुहूूर्त इस प्रकार रहेगा

उदयपुर के पंडित अम्बा लाल शर्मा ने बताया कि नो दिनों तक तिथियां इस प्रकार रहेगी शारदीय नवरात्रि में हर तरह के शुभ कार्य किए जा सकते हैं। नवरात्रि के 9 दिन बहुत शुभ होते हैं इसमें किसी विशेष कार्य के लिए मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं होती। इन खास दिनों पर लोग गृह प्रवेश और नई गाड़ियों की खरीददारी करते हैं। इस बार नवरात्रि घट-स्थापना के लिए बहुतही कम समय प्राप्त हो रहा है। केवल एक घंटा दो मिनट के अंदर ही घट स्थापना की जा सकती है अन्यथा प्रतिपदा के स्थान पर द्वितीया को घट स्थापना होगी। घट स्थापना का शुभ मुहूर्त इस प्रकार रहेगा। 10 अक्तूबर- प्रात: 6.22 से 7.25 मिनट तक रहेगा । यह समय कन्या और तुला का संधिकाल होगा जो देवी पूजन की घट स्थापना के लिए अतिश्रेष्ठ है। ब्रह्म मुहूर्त- प्रात: 4.39 से 7.25 बजे तक का समय भी श्रेष्ठ है। 7.26 बजे से द्वितीया तिथि का प्रारम्भ हो जाएगा । यदि किन्हीं कारणों से प्रतिपदा के दिन सवेरे 6.22 से 7.25 मिनट तक घट स्थापना नहीं कर पाते हैं तो अभिजीत मुहूर्त में 11.36 से 12.24 बजे तक घट स्थापना कर सकते हैं। लेकिन यह घट स्थापना द्वितीया में ही मानी जाएगी। प्रतिपदा तिथि का आरंभ 9 अक्टूबर 2018, मंगलवार 09:16 बजे आरम्भ होगा जो प्रतिपदा तिथि 10 अक्टूबर 2018, बुधवार 07:25 बजे समाप्त होगा ।

नवरात्र की तिथियां इस प्रकार रहेगी प्रतिपदा / द्वितीया - 10 अक्तूबर - माँ शैलपुत्री माँ ब्रह्मचारिणी तृतीया - 11 अक्तूबर - माँ चन्द्रघण्टा चतुर्थी - 12 अक्तूबर - माँ कुष्मांडा पंचमी - 13 अक्टूबर - माँ स्कंदमाता पंचमी - 14 अक्तूबर - माँ स्कंदमाता षष्टी - 15 अक्तूबर - माँ कात्यायनी सप्तमी - 16 अक्तूबर - माँ कालरात्रि अष्टमी - 17 अक्तूबर - माँ महागौरी (दुर्गा अष्टमी) नवमी - 18 अक्तूबर - माँ सिद्धिदात्री (महानवमी) दशमी- 19 अक्तूबर- विजय दशमी (दशहरा)