24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Chulia Fall: मौजमस्ती करने कोटा से रावतभाटा गए तीन युवकों में एक चुलिया फॉल में डूबा

रावतभाटा में पिकनिक स्थलों पर लोग जान जोखिम में डालकर खतरनाक जगहों पर उतर जाते है और काल का शिकार बन जाते है। रविवार दोपहर चुलिया फॉल पर कोटा से मौजमस्ती करने गए तीन युवकों में एक युवक का पैर फिसलने से फॉल के गहरे कुंड में समा गया।

Google source verification

रावतभाटा में पिकनिक स्थलों पर लोग जान जोखिम में डालकर खतरनाक जगहों पर उतर जाते है और काल का शिकार बन जाते है। रावतभाटा में शनिवार को ही पाड़ाझर वाटरफॉल पर हुए हादसे से भी लोगों ने सबक नहीं लिया। दूसरे ही दिन रविवार दोपहर चुलिया फॉल पर कोटा से मौजमस्ती करने गए तीन युवकों में एक युवक का पैर फिसलने से गहरे कुंड में समा गया। सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें : Padajhar Waterfall: पाड़ाझर में डूबे सीकर के इंजीनियरिंग छात्र का दूसरे दिन मिला शव, झुंझुनूं निवासी दूसरे छात्र की तलाश जारी

मौके पर मौजूद दोस्तों ने बताया कि श्रीनाथपुरम सी सेक्टर निवासी रवि सुमन (25) चुलिया फॉल में नीचे जाकर सोशल मीडिया पर रील बना रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। उसने बचने का प्रयास भी किया लेकिन देखते ही देखते कुंड में समा गया। गौरतलब है कि रावतभाटा में ही पाड़ाझर वाटरफॉल पर पिकनिक मनाने गए इंजीनियरिंग कॉलेज के दो छात्र डूब गए थे। सूचना पर प्रशासन, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और छात्रों की तलाश शुरू की। इनमें से एक छात्र लक्ष्य का शव रविवार सुबह मिल गया था। वही दूसरे छात्र की तलाश जारी है। सीकर जिले के दातारामगढ़ निवासी लक्ष्य छगरवाल (18) व झुंझुनू निवासी सौरभ सियाग (17) कोटा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र है। दोनों अपने अन्य साथियों के साथ रावतभाटा स्थित पाड़ाझर झरने पर पिकनिक मनाने गए थे। झरने में नहाने के दौरान लक्ष्य व सौरभ पानी में डूब गए।