
JEE Advanced 2024
प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी-आईआईएसटी, तिरुअनंतपुरम द्वारा संचालित इंजीनियरिंग अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रम बीटेक तथा डुअल डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 3 जून से प्रारंभ होंगे। अंतिम तारीख 14 जून है। 15 जून को रैंक लिस्ट जारी कर दी जाएगी तथा 17 जून से सीट अलॉटमेंट शुरू होगा।
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इंस्टीट्यूट में ट्यूशन फीस पारिवारिक आय पर निर्भर करती है। यदि जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के विद्यार्थियों की पारिवारिक आय 5 लाख से अधिक है तो ट्यूशन-फीस 62500 रुपए मात्र है। यदि पारिवारिक आय 1 लाख से 5 लाख के मध्य है तो ट्यूशन फीस मात्र 20850 रखी गई है। 1 लाख से कम आय पर ट्यूशन फीस नहीं ली जाती। एससी, एसटी तथा दिव्यांग कैटेगरी के विद्यार्थियों को ट्यूशन फीस से मुक्त रखा गया है।
प्रवेश पात्रता : 12वीं बोर्ड में न्यूनतम 75%-अंक अनिवार्य
आईआईएसटी, तिरुअनंतपुरम एयरोस्पेस इंजीनियरिंग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में बी-टेक तथा डुएल डिग्री पाठ्यक्रमों का संचालन करता है। संस्थान में बी-टेक एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के लिए 75 सीटें, बी-टेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में भी 75 सीटें तथा डुएल डिग्री पाठ्यक्रम में 24 सीटें उपलब्ध हैं। कुल 174 सीटें हैं। प्रवेश पात्रता जेईई एडवांस्ड-2024 के अंकों के आधार पर निर्धारित है।
प्रवेश के लिए 12वीं बोर्ड परीक्षा-2024 में जनरल/ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी के विद्यार्थियों हेतु न्यूनतम 75%-अंक अनिवार्य हैं। एससी,एसटी एवं दिव्यांग कैटेगरी के विद्यार्थियों हेतु न्यूनतम 65% अंक आवश्यक है।
डिग्री के पश्चात इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन-इसरो में नौकरी भी
आईआईएसटी से बीटेक/डुएल-डिग्री प्राप्त करने के पश्चात काबिल विद्यार्थियों को रिक्त पदों की संख्या के आधार पर इसरो में पदस्थापित किए जाने की भी व्यवस्था है।
Published on:
02 Jun 2024 01:12 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
