कोटा. रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों के अतिरिक्त यातायात भार को क्लीयर करने के उद्देश्य से वाया कोटा एवं गंगापुर सिटी होकर गाड़ी संख्या 05029 गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनल के मध्य एक ट्रिप वन वे स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
ट्रेन गोरखपुर से 21 जनवरी को दोपहर 1.20 बजे प्रस्थान कर गंगापुर सिटी अगले दिन सुबह 8.05 बजे एवं कोटा 10.40 बजे आगमन कर मंगलवार सुबह 4.35 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी।
गाड़ी के हाल्ट
यह गाड़ी खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बुढवल, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपूर सेन्ट्रल, टुंडला, आगरा फोर्ट, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, दाहोद, वड़ोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी।